Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 61 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो व्यक्ति अपनी इन्द्रियों को पूर्णतया वश में करके अपनी चेतना को भगवान में लगाता है, वही स्थिर बुद्धि वाला कहा जाता है।
श्लोक:
तानि सर्वाणि संयम्य युक्त आसीत मत्परः ।
वशे हि यस्येन्द्रियाणि तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता ॥६१॥
Transliteration:
tāni sarvāṇi sanyamya yukta āsīta mat-paraḥ
vaśhe hi yasyendriyāṇi tasya prajñā pratiṣhṭhitā
जो इन्द्रियों को पूर्णतया वश में रखते हुए इन्द्रिय-संयमन करता है और अपनी चेतना को मुझमें स्थिर कर देता है, वह मनुष्य स्थिरबुद्धि कहलाता है।
Meaning:
Having restrained all the senses, one should sit steadfast, focused on Me. Such a person whose senses are under control is known to have steady intelligence.
इस श्लोक में बताया गया है कि योगसिद्धि की चरम अनुभूति कृष्णभावनामृत ही है। जब तक कोई कृष्णभावनाभावित नहीं होता तब तक इन्द्रियों को वश में करना सम्भव नहीं है। जैसा कि पहले कहा जा चुका है, दुर्वासा मुनि का झगड़ा महाराज अम्बरीष से हुआ, क्योंकि वे गर्ववश महाराज अम्बरीष पर क्रुद्ध हो गये, जिससे अपनी इन्द्रियों को रोक नहीं पाये।
दूसरी ओर यद्यपि राजा मुनि के समान योगी न था, किन्तु वह कृष्ण का भक्त था और उसने मुनि के सारे अन्याय सह लिये, जिससे वह विजयी हुआ।
By restraining all the senses and focusing one's consciousness on Me (Krishna), one becomes truly steadfast in intelligence. Without Krishna consciousness, sense control is not possible. The story of Durvasa Muni and King Ambarisha demonstrates this Durvasa, though a great sage, became angry and failed to control his senses, while the humble king, being a devotee, remained calm and victorious.
एक टिप्पणी भेजें