🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 72 | Bhagavad Gita Chapter 2, Shlok 72

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 72

Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 72 में भगवान श्रीकृष्ण मोक्ष प्राप्त करने वाले व्यक्ति की स्थिति का वर्णन करते हैं, जो अंत समय में भी ब्रह्मनिर्वाण को प्राप्त कर सकता है।
bhagavad-gita-chapter-2-shlok-72
श्लोक:
एषा ब्राह्मी स्थितिः पार्थ नैनां प्राप्य विमुह्यति।
स्थित्वास्यामन्तकालेऽपि ब्रह्मनिर्वाणमृच्छति ॥७२॥

Transliteration:
eṣhā brāhmī sthitiḥ pārtha naināṁ prāpya vimuhyati
sthitvāsyām anta-kāle ’pi brahma-nirvāṇam ṛichchhati

अर्थ:

यह आध्यात्मिक तथा ईश्वरीय जीवन का पथ है, जिसे प्राप्त करके मनुष्य मोहित नहीं होता। यदि कोई जीवन के अन्तिम समय में भी इस तरह स्थित हो, तो वह भगवद्धाम में प्रवेश कर सकता है।

Meaning:
This is the path of the divine and spiritual life, which when attained a person is never deluded. Even at the time of death, if one remains situated in this way, one can attain the abode of God.

तात्पर्य:

मनुष्य कृष्णभावनामृत या दिव्य जीवन को एक क्षण में प्राप्त कर सकता है और हो सकता है कि उसे लाखों जन्मों के बाद भी न प्राप्त हो। यह तो सत्य को समझने और स्वीकार करने की बात है। खट्वांग महाराज ने अपनी मृत्यु के कुछ मिनट पूर्व कृष्ण के शरणागत होकर ऐसी जीवन अवस्था प्राप्त कर ली। निर्वाण का अर्थ है- भौतिकतावादी जीवन शैली का अन्त। बौद्ध दर्शन के अनुसार इस भौतिक जीवन के पूरा होने पर केवल शून्य शेष रहता है, किन्तु भगवद्गीता की शिक्षा इससे भिन्न है। वास्तविक जीवन का शुभारम्भ इस भौतिक जीवन के पूरा होने पर होता है। स्थूल भौतिकतावादी के लिए यह जानना पर्याप्त होगा कि इस भौतिक जीवन का अन्त निश्चित है, किन्तु आध्यात्मिक दृष्टि से उन्नत व्यक्तियों के लिए इस जीवन के बाद अन्य जीवन प्रारम्भ होता है। इस जीवन का अन्त होने के पूर्व यदि कोई कृष्णभावनाभावित हो जाय तो उसे तुरन्त ब्रह्म-निर्वाण अवस्था प्राप्त हो जाती है। भगवद्धाम तथा भगवद्भक्ति के बीच कोई अन्तर नहीं है। चूँकि दोनों चरम पद हैं, अतः भगवान् की दिव्य प्रेमाभक्ति में व्यस्त रहने का अर्थ है- भगवद्धाम को प्राप्त करना। भौतिक जगत् में इन्द्रियतृप्ति विषयक कार्य होते हैं और आध्यात्मिक जगत् में कृष्णभावनामृत विषयक। इसी जीवन में ही कृष्णभावनामृत की प्राप्ति तत्काल ब्रह्मप्राप्ति जैसी है और जो कृष्णभावनामृत में स्थित होता है, वह निश्चित रूप से पहले ही भगवद्धाम में प्रवेश कर चुका होता है।

A person may attain Krishna consciousness or the divine spiritual state in a single moment, or may fail to achieve it even after millions of lifetimes. It depends on understanding and accepting the truth. King Khatvanga achieved this state just minutes before his death by surrendering to Krishna. "Nirvana" means the end of materialistic life. According to Buddhist philosophy, nothing remains after material life ends only void. But the Bhagavad Gita teaches differently: real life begins after material life ends. For a gross materialist, it may be enough to understand that the end of this life is certain, but for spiritually advanced individuals, life begins anew after this. If one becomes Krishna conscious before death, one instantly attains the Brahma-nirvana state. There is no difference between the spiritual world (the abode of God) and devotional service to the Lord, because both are the ultimate goal. To be engaged in loving devotional service to the Lord means to have already entered the spiritual realm. In the material world, people engage in sense gratification; in the spiritual world, one is absorbed in Krishna consciousness. Achieving Krishna consciousness in this very life is equivalent to attaining Brahman, and one who is fixed in Krishna consciousness has already reached the spiritual world.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने