Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 71 में भगवान श्रीकृष्ण उस व्यक्ति की विशेषता बताते हैं जो समस्त कामनाओं का त्याग कर निष्काम भाव से, ममता और अहंकार रहित होकर जीवन जीता है- वही सच्ची शांति को प्राप्त करता है।
श्लोक:
विहाय कामान्यः सर्वान्पुमांश्चरति निःस्पृहः ।
निर्ममो निरहङ्कारः स शान्तिमधिगच्छति ॥७१॥
Transliteration:
vihāya kāmān yaḥ sarvān pumānśh charati niḥspṛihaḥ
nirmamo nirahankāraḥ sa śhāntim adhigachchhati
जिस व्यक्ति ने इन्द्रियतृप्ति की समस्त इच्छाओं का परित्याग कर दिया है, जो इच्छाओं से रहित रहता है और जिसने सारी ममता त्याग दी है तथा अहंकार से रहित है, वही वास्तविक शान्ति को प्राप्त कर सकता है।
Meaning:
That person attains real peace who, having given up all desires for sense gratification, lives free from longing, without possessiveness and without ego.
निस्पृह होने का अर्थ है - इन्द्रियतृप्ति के लिए कुछ भी इच्छा न करना। दूसरे शब्दों में, कृष्णभावनाभावित होने की इच्छा वास्तव में इच्छाशून्यता या निस्पृहता है। इस शरीर को मिथ्या ही आत्मा माने बिना तथा संसार की किसी वस्तु में कल्पित स्वामित्व रखे बिना श्रीकृष्ण के नित्य दास के रूप में अपनी यथार्थ स्थिति को जान लेना कृष्णभावनामृत की सिद्ध अवस्था है। जो इस सिद्ध अवस्था में स्थित है वह जानता है कि श्रीकृष्ण ही प्रत्येक वस्तु के स्वामी हैं, अतः प्रत्येक वस्तु का उपयोग उनकी तुष्टि के लिए किया जाना चाहिए। अर्जुन आत्म-तुष्टि के लिए युद्ध नहीं करना चाहता था, किन्तु जब वह पूर्ण रूप से कृष्णभावनाभावित हो गया तो उसने युद्ध किया, क्योंकि कृष्ण चाहते थे कि वह युद्ध करे। उसे अपने लिए युद्ध करने की कोई इच्छा न थी, किन्तु वही अर्जुन कृष्ण के लिए अपनी शक्ति भर लड़ा। वास्तविक इच्छाशून्यता कृष्ण तुष्टि के लिए इच्छा है, यह इच्छाओं को नष्ट करने का कोई कृत्रिम प्रयास नहीं है। जीव कभी भी इच्छाशून्य या इन्द्रियशून्य नहीं हो सकता, किन्तु उसे अपनी इच्छाओं की गुणवत्ता बदलनी होती है। भौतिक दृष्टि से इच्छाशून्य व्यक्ति जानता है कि प्रत्येक वस्तु कृष्ण की है (ईशावास्यमिदं सर्वम्), अतः वह किसी वस्तु पर अपना स्वामित्व घोषित नहीं करता। यह दिव्य ज्ञान आत्म- साक्षात्कार पर आधारित है- अर्थात् इस ज्ञान पर कि प्रत्येक जीव कृष्ण का अंश- स्वरूप है और जीव की शाश्वत स्थिति कभी न तो कृष्ण के तुल्य होती है न उनसे बढ़कर। इस प्रकार कृष्णभावनामृत का यह ज्ञान ही वास्तविक शान्ति का मूल सिद्धान्त है।
To be desireless means not to strive for sense gratification. In truth, the desire to be Krishna conscious is the real desirelessness. When one realizes their eternal identity as a servant of Krishna, without falsely identifying the body as the self or claiming ownership over material possessions, they reach the perfected stage of Krishna consciousness. Such a person knows that Krishna is the proprietor of everything, and thus, everything should be used for His satisfaction. Arjuna did not want to fight for his own sake, but when fully Krishna conscious, he fought because Krishna desired it. Real renunciation is not the absence of desires but the presence of purified desires to please Krishna. One can never be totally devoid of desires or senses, but can transform them by quality. A person free from possessiveness knows that everything belongs to the Lord and claims no ownership. This knowledge, based on self-realization and understanding that one is part and parcel of Krishna not equal to or greater than Him is the foundation of true peace.
एक टिप्पणी भेजें