🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 3 श्लोक 13 | Bhagavad Gita Chapter 3, Shlok 13

भगवद गीता अध्याय 3 श्लोक 13

Bhagavad Gita Adhyay 3 Shlok 13 में श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो व्यक्ति भगवान को अर्पित किया गया भोजन (प्रसाद) ग्रहण करते हैं, वे पापों से मुक्त हो जाते हैं। जबकि जो लोग केवल अपने लिए खाना पकाते हैं, वे पाप खाते हैं।
bhagavad-gita-chapter-3-shlok-13
श्लोक:
यज्ञशिष्टाशिनः सन्तो मुच्यन्ते सर्वकिल्बिषैः ।
भुञ्जते ते त्वघं पापा ये पचन्त्यात्मकारणात् ॥१३॥

Transliteration:
yajña-śhiṣhṭāśhinaḥ santo muchyante sarva-kilbiṣhaiḥ
bhuñjate te tvaghaṁ pāpā ye pachantyātma-kāraṇāt

अर्थ:

भगवान् के भक्त सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाते हैं, क्योंकि वे यज्ञ में अर्पित किये भोजन (प्रसाद) को ही खाते हैं। अन्य लोग, जो अपने इन्द्रियसुख के लिए भोजन बनाते हैं, वे निश्चित रूप से पाप खाते हैं।

Meaning:
The devotees of the Lord are freed from all sins because they partake of food that is first offered in sacrifice. Others, who cook for their own sense enjoyment, verily eat only sin.

तात्पर्य:

भगवद्भक्तों या कृष्णभावनाभावित पुरुषों को सन्त कहा जाता है। वे सदैव भगवत्प्रेम में निमग्न रहते हैं, जैसा कि ब्रह्मसंहिता में (५.३८) कहा गया है- प्रेमाञ्जनच्छुरितभक्तिविलोचनेन सन्तः सदैव हृदयेषु विलोकयन्ति। सन्तगण श्रीभगवान् गोविन्द (समस्त आनन्द के दाता), या मुकुन्द (मुक्ति के दाता), या कृष्ण (सबों को आकृष्ट करने वाले पुरुष) के प्रगाढ़ प्रेम में मग्न रहने के कारण कोई भी वस्तु परम पुरुष को अर्पित किये बिना ग्रहण नहीं करते।
फलतः ऐसे भक्त पृथक्-पृथक् भक्ति-साधनों के द्वारा, यथा श्रवण, कीर्तन, स्मरण, अर्चन आदि के द्वारा यज्ञ करते रहते हैं, जिससे वे संसार की सम्पूर्ण पापमयी संगति के कल्मष से दूर रहते हैं। अन्य लोग, जो अपने लिए या इन्द्रियतृप्ति के लिए भोजन बनाते हैं वे न केवल चोर हैं, अपितु सभी प्रकार के पापों को खाने वाले हैं। जो व्यक्ति चोर तथा पापी दोनों हो, भला वह किस तरह सुखी रह सकता है? यह सम्भव नहीं। अतः सभी प्रकार से सुखी रहने के लिए मनुष्यों को पूर्ण कृष्णभावनामृत में संकीर्तन-यज्ञ करने की सरल विधि बताई जानी चाहिए, अन्यथा संसार में शान्ति या सुख नहीं हो सकता।

The devotees of the Lord, also known as saints, always remain immersed in divine love and devotion, as described in the Brahma-saṁhitā. Such individuals never eat anything without first offering it to the Supreme Lord. This offering is an act of sacrifice (yajña).
Through devotional processes like hearing, chanting, remembering, and worship, they remain free from the contamination of worldly sin. On the other hand, those who prepare food only for themselves or for sensual pleasure are not only considered thieves but also sinful. Such people cannot live in peace or happiness. Hence, for true societal well-being and inner joy, the method of performing sankirtana-yajña and living in Krishna consciousness must be embraced.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने