🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 3 श्लोक 21 | Bhagavad Gita Chapter 3, Shlok 21

भगवद गीता अध्याय 3 श्लोक 21

Bhagavad Gita Adhyay 3 Shlok 21 में श्रीकृष्ण यह कहते हैं कि जो महान व्यक्ति अपने आचरण से आदर्श प्रस्तुत करते हैं, सामान्य लोग उन्हीं का अनुसरण करते हैं। वह अपने कार्यों से पूरी दुनिया को दिशा दिखाते हैं।
bhagavad-gita-chapter-3-shlok-21
श्लोक:
यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः।
स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते ॥२१॥

Transliteration:
yad yad ācharati śhreṣhṭhas tat tad evetaro janaḥ
sa yat pramāṇaṁ kurute lokas tad anuvartate

अर्थ:

महापुरुष जो जो आचरण करते हैं, सामान्य व्यक्ति उसी का अनुसरण करते हैं। वह अपने अनुसरणीय कार्यों से जो आदर्श प्रस्तुत करते हैं, सम्पूर्ण विश्व उसका अनुसरण करता है।

Meaning:
Whatever a great person does, others follow. The entire world imitates the example set by that person through their actions.

तात्पर्य:

सामान्य लोगों को सदैव एक ऐसे नेता की आवश्यकता होती है, जो व्यावहारिक आचरण द्वारा जनता को शिक्षा दे सके। यदि नेता स्वयं धूम्रपान करता है तो वह जनता को धूम्रपान बन्द करने की शिक्षा नहीं दे सकता। चैतन्य महाप्रभु ने कहा है कि शिक्षा देने के पूर्व शिक्षक को ठीक-ठीक आचरण करना चाहिए। जो इस प्रकार शिक्षा देता है वह आचार्य या आदर्श शिक्षक कहलाता है। अतः शिक्षक को चाहिए कि सामान्यजन को शिक्षा देने के लिए स्वयं शास्त्रीय सिद्धान्तों का पालन करे। कोई भी शिक्षक प्राचीन प्रामाणिक ग्रंथों के नियमों के विपरीत कोई नियम नहीं बना सकता।
मनु-संहिता जैसे प्रामाणिक ग्रंथ मानव समाज के लिए अनुसरणीय आदर्श ग्रंथ हैं, अतः नेता का उपदेश ऐसे आदर्श शास्त्रों के नियमों पर आधारित होना चाहिए। जो व्यक्ति अपनी उन्नति चाहता है उसे महान शिक्षकों द्वारा अभ्यास किये जाने वाले आदर्श नियमों का पालन करना चाहिए। श्रीमद्भागवत भी इसकी पुष्टि करता है कि मनुष्य को महान भक्तों के पदचिह्नों का अनुसरण करना चाहिए और आध्यात्मिक बोध के पथ में प्रगति का यही साधन है। चाहे राजा हो या राज्य का प्रशासनाधिकारी, चाहे पिता हो या शिक्षक- ये सब अबोध जनता के स्वाभाविक नेता माने जाते हैं। इन सबका अपने आश्रितों के प्रति महान उत्तरदायित्व रहता है, अतः इन्हें नैतिक तथा आध्यात्मिक संहिता सम्बन्धी आदर्श ग्रंथों से सुपरिचित होना चाहिए।

Common people always need a leader who can teach them through practical behavior. If a leader smokes, he cannot teach the public to stop smoking. As Chaitanya Mahaprabhu said, a teacher must set a proper example before giving lessons. A teacher who teaches in this way is considered an ideal teacher or Acharya. Therefore, a teacher must follow the principles of the sacred scriptures to teach the common people. No teacher can create rules contrary to the principles of authentic scriptures.
Authentic scriptures like Manu Smriti serve as ideal guidelines for human society. Hence, the guidance provided by leaders must be based on these scriptures. A person who desires progress must follow the ideal rules practiced by great teachers. Srimad Bhagavatam also confirms that one should follow the footprints of great devotees to progress on the spiritual path. Whether it is a king, an administrator, a father, or a teacher, they all are natural leaders for the ignorant masses. They bear a great responsibility towards their dependents, and therefore must be familiar with the moral and spiritual codes from ideal scriptures.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने