🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 3 श्लोक 23 | Bhagavad Gita Chapter 3, Shlok 23

भगवद गीता अध्याय 3 श्लोक 23

Bhagavad Gita Adhyay 3 Shlok 23 में श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि यदि वे स्वयं कर्म में लगे नहीं रहते, तो सभी लोग उनके आचरण का अनुसरण करते हुए कर्म त्याग देंगे, जिससे समाज में अराजकता फैल सकती है।
bhagavad-gita-chapter-3-shlok-23
श्लोक:
यदि ह्यहं न वर्तेयं जातु कर्मण्यतन्द्रितः ।
मम वर्त्मानुवर्तन्ते मनुष्याः पार्थ सर्वशः ॥२३॥

Transliteration:
yadi hyahaṁ na varteyaṁ jātu karmaṇyatandritaḥ
mama vartmānuvartante manuṣhyāḥ pārtha sarvaśhaḥ

अर्थ:

क्योंकि यदि मैं नियत कर्मों को सावधानीपूर्वक न करूँ तो हे पार्थ! यह निश्चित है कि सारे मनुष्य मेरे पथ का ही अनुगमन करेंगे।

Meaning:
For if I ever failed to engage in carefully performing prescribed duties, O Partha, all men would certainly follow My path in every way.

तात्पर्य:

आध्यात्मिक जीवन की उन्नति के लिए एवं सामाजिक शान्ति में संतुलन बनाये रखने के लिए कुछ परम्परागत कुलाचार हैं, जो प्रत्येक सभ्य व्यक्ति के लिए होते हैं। ऐसे विधि-विधान केवल बद्धजीवों के लिए हैं, भगवान् कृष्ण के लिए नहीं, लेकिन क्योंकि वे धर्म की स्थापना के लिए अवतरित हुए थे, अतः उन्होंने निर्दिष्ट नियमों का पालन किया। अन्यथा, सामान्य व्यक्ति भी उन्हीं के पदचिह्नों का अनुसरण करते क्योंकि कृष्ण परम प्रमाण हैं। श्रीमद्भागवत से यह ज्ञात होता है कि श्रीकृष्ण अपने घर में तथा बाहर गृहस्थोचित धर्म का आचरण करते रहे।

For the advancement of spiritual life and maintenance of social order, there are traditional customs (kulacharas) meant for every civilized person. These rules are actually for the conditioned souls and not for Lord Krishna Himself. However, since He appeared for the purpose of establishing dharma, He followed the prescribed duties.
Otherwise, ordinary people, seeing Krishna as the ultimate authority, would imitate His behavior. It is known from the Shrimad Bhagavatam that Lord Krishna performed all the duties of a householder both within His home and in public.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने