Bhagavad Gita Adhyay 3 Shlok 24 में श्रीकृष्ण यह बताते हैं कि यदि वे कर्म का पालन न करें, तो समाज में अवांछित और अनियंत्रित जनसमूह उत्पन्न हो जाएगा, जिससे सम्पूर्ण प्रजा का विनाश होगा।
श्लोक:
उत्सीदेयुरिमे लोका न कुर्यां कर्म चेदहम् ।
सङ्करस्य च कर्ता स्यामुपहन्यामिमाः प्रजाः ॥२४॥
Transliteration:
utsīdeyur ime lokā na kuryāṁ karma ched aham
sankarasya cha kartā syām upahanyām imāḥ prajāḥ
यदि मैं नियतकर्म न करूँ तो ये सारे लोग नष्ट हो जायँ। तब मैं अवांछित जनसमुदाय (वर्णसंकर) को उत्पन्न करने का कारण हो जाऊँगा और इस तरह सम्पूर्ण प्राणियों की शान्ति का विनाशक बनूँगा।
Meaning:
If I did not perform prescribed duties, all these worlds would be ruined. I would be the cause of creating unwanted population and would thereby destroy the peace of all living beings.
वर्णसंकर अवांछित जनसमुदाय है, जो सामान्य समाज की शान्ति को भंग करता है। इस सामाजिक अशान्ति को रोकने के लिए अनेक विधि-विधान हैं, जिनके द्वारा स्वतः ही जनता आध्यात्मिक प्रगति के लिए शान्त तथा सुव्यवस्थित हो जाती है। जब भगवान् कृष्ण अवतरित होते हैं तो स्वाभाविक है कि वे ऐसे महत्त्वपूर्ण कार्यों की प्रतिष्ठा तथा अनिवार्यता बनाये रखने के लिए इन विधि-विधानों के अनुसार आचरण करते हैं। भगवान् समस्त जीवों के पिता हैं और यदि ये जीव पथभ्रष्ट हो जायँ तो अप्रत्यक्ष रूप में यह उत्तरदायित्व उन्हीं का है। अतः जब भी विधि-विधानों का अनादर होता है, तो भगवान् स्वयं समाज को सुधारने के लिए अवतरित होते हैं।
किन्तु हमें ध्यान देना होगा कि यद्यपि हमें भगवान् के पदचिह्नों का अनुसरण करना है, तो भी हम उनका अनुकरण नहीं कर सकते। अनुसरण और अनुकरण एक से नहीं होते। हम गोवर्धन पर्वत उठाकर भगवान् का अनुकरण नहीं कर सकते, जैसा कि भगवान् ने अपने बाल्यकाल में किया था। ऐसा कर पाना किसी मनुष्य के लिए सम्भव नहीं। हमें उनके उपदेशों का पालन करना चाहिए, किन्तु किसी भी समय हमें उनका अनुकरण नहीं करना है।
Unwanted population (varnasankara) disturbs the peace of human society. To prevent this social disorder, there are various rules and regulations that help people naturally remain peaceful and progress spiritually.
When Lord Krishna descends, He follows these codes of conduct to emphasize their importance. Being the father of all living entities, He holds indirect responsibility if His children deviate from the path. Therefore, whenever such principles are neglected, the Lord incarnates to restore order.
However, it's important to distinguish between following in the footsteps of the Lord and imitating Him. For instance, no one can lift Govardhan Hill as Krishna did in His childhood. Thus, we must follow His instructions, not imitate His divine acts.
एक टिप्पणी भेजें