Bhagavad Gita Adhyay 3 Shlok 32 में श्रीकृष्ण उन व्यक्तियों के परिणाम का वर्णन करते हैं जो ईर्ष्यावश उनके उपदेशों की अवहेलना करते हैं।
श्लोक:
ये त्वेतदभ्यसूयन्तो नानुतिष्ठन्ति मे मतम् ।
सर्वज्ञानविमूढांस्तान्विद्धि नष्टानचेतसः ॥३२॥
Transliteration:
ye tvetad abhyasūyanto nānutiṣhṭhanti me matam
sarva-jñāna-vimūḍhāns tān viddhi naṣhṭān achetasaḥ
किन्तु जो ईर्ष्यावश इन उपदेशों की उपेक्षा करते हैं और इनका पालन नहीं करते उन्हें समस्त ज्ञान से रहित, दिग्भ्रमित तथा सिद्धि के प्रयासों में नष्ट-भ्रष्ट समझना चाहिए।
Meaning:
But those who, out of envy, disregard these teachings and do not follow My instructions, should be considered completely deluded of all knowledge, lost, and bereft of spiritual understanding.
यहाँ पर कृष्णभावनाभावित न होने के दोष का स्पष्ट कथन है। जिस प्रकार परम अधिशासी की आज्ञा के उल्लंघन के लिए दण्ड होता है, उसी प्रकार भगवान् के आदेश के प्रति अवज्ञा के लिए भी दण्ड है।
अवज्ञाकारी व्यक्ति चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो वह शून्यहृदय होने से आत्मा के प्रति तथा परब्रह्म, परमात्मा एवं श्रीभगवान् के प्रति अनभिज्ञ रहता है। अतः ऐसे व्यक्ति से जीवन की सार्थकता की आशा नहीं की जा सकती।
This verse clearly states the consequences of not being Krishna conscious. Just as disobedience to a supreme ruler brings punishment, similarly, disobedience to the Supreme Lord's instruction leads to suffering. Even if a person is materially exalted, if they lack Krishna consciousness, they are empty-hearted and ignorant of the soul, the Supersoul, and the Supreme Personality of Godhead. Such a person is spiritually lost, and one cannot expect fulfillment of life from them.
एक टिप्पणी भेजें