Bhagavad Gita Adhyay 3 Shlok 33 में श्रीकृष्ण यह समझाते हैं कि हर जीव अपनी प्रकृति के अनुसार ही व्यवहार करता है। ज्ञानवान भी अपनी स्वभावगत प्रकृति के अनुसार कर्म करता है, इसलिए केवल दमन से किसी का स्वभाव नहीं बदला जा सकता।
श्लोक:
सदृशं चेष्टते स्वस्याः प्रकृतेर्ज्ञानवानपि ।
प्रकृतिं यान्ति भूतानि निग्रहः किं करिष्यति ॥३३॥
Transliteration:
sadṛiśhaṁ cheṣhṭate svasyāḥ prakṛiter jñānavān api
prakṛitiṁ yānti bhūtāni nigrahaḥ kiṁ kariṣhyati
ज्ञानी पुरुष भी अपनी प्रकृति के अनुसार कार्य करता है, क्योंकि सभी प्राणी तीनों गुणों से प्राप्त अपनी प्रकृति का ही अनुसरण करते हैं। भला दमन से क्या हो सकता है?
Meaning:
Even a knowledgeable person acts according to their own nature. All living beings follow their inherent tendencies shaped by the modes of nature. What can repression accomplish?
कृष्णभावनामृत के दिव्य पद पर स्थित हुए बिना प्रकृति के गुणों के प्रभाव से मुक्त नहीं हुआ जा सकता, जैसा कि स्वयं भगवान् ने सातवें अध्याय में (7.14) कहा है। अतः सांसारिक धरातल पर बड़े से बड़े शिक्षित व्यक्ति के लिए केवल सैद्धान्तिक ज्ञान से आत्मा को शरीर से पृथक् करके माया के बन्धन से निकल पाना असम्भव है।
ऐसे अनेक तथाकथित अध्यात्मवादी हैं, जो अपने को विज्ञान में बढ़ा-चढ़ा मानते हैं, किन्तु भीतर-भीतर वे पूर्णतया प्रकृति के गुणों के अधीन रहते हैं, जिन्हें जीत पाना कठिन है। ज्ञान की दृष्टि से कोई कितना ही विद्वान् क्यों न हो, किन्तु भौतिक प्रकृति की दीर्घकालीन संगति के कारण वह बन्धन में रहता है।
कृष्णभावनामृत उसे भौतिक बन्धन से छूटने में सहायक होता है, भले ही कोई अपने नियतकर्मों के करने में संलग्न क्यों न रहे। अतः पूर्णतया कृष्णभावनाभावित हुए बिना नियतकर्मों का परित्याग नहीं करना चाहिए। किसी को भी सहसा अपने नियतकर्म त्यागकर तथाकथित योगी या कृत्रिम अध्यात्मवादी नहीं बन जाना चाहिए। अच्छा तो यह होगा कि यथास्थिति में रहकर श्रेष्ठ प्रशिक्षण के अन्तर्गत कृष्णभावनामृत प्राप्त करने का प्रयत्न किया जाय। इस प्रकार कृष्ण की माया के बन्धन से मुक्त हुआ जा सकता है।
Without attaining the divine state of Krishna consciousness, no one can truly escape the influence of material nature. As Krishna explains in Chapter 7, Verse 14, even the most educated individual cannot free themselves from the bondage of matter through theoretical knowledge alone.
Many so-called spiritualists claim great intellectual understanding, yet remain fully under the control of the modes of nature. Due to long-standing association with material nature, even the wise stay bound. Krishna consciousness is the key to liberation from material bondage, even while performing one's prescribed duties.
Therefore, one should not abandon their duties impulsively or artificially pose as a yogi. Rather, one should strive to attain Krishna consciousness while staying situated in their current role. This is the path to freedom from illusion and the influence of nature's modes.
एक टिप्पणी भेजें