Bhagavad Gita Adhyay 6 Shlok 28 में बताया गया है कि जब योगी निरंतर आत्म-संयम और ध्यान में स्थित रहता है, तब वह समस्त पापों से मुक्त होकर भगवान् के साथ दिव्य सान्निध्य प्राप्त करता है, जो अत्यंत आनंददायक होता है।
श्लोक:
युञ्जन्नेवं सदात्मानं योगी विगतकल्मषः ।
सुखेन ब्रह्मसंस्पर्शमत्यन्तं सुखमश्रुते ॥२८॥
Transliteration:
yuñjann evaṁ sadātmānaṁ yogī vigata-kalmaṣhaḥ
sukhena brahma-sansparśham atyantaṁ sukham aśhnute
इस प्रकार योगाभ्यास में निरन्तर लगा रहकर आत्मसंयमी योगी समस्त भौतिक कल्मष से मुक्त हो जाता है और भगवान् की दिव्य प्रेमाभक्ति में परमसुख प्राप्त करता है।
Meaning:
By engaging constantly in yoga practice, a self-disciplined yogi becomes free from all material contamination and attains the highest, transcendental bliss by touching the Supreme Brahman.
आत्म-साक्षात्कार का अर्थ है- भगवान् के सम्बन्ध में अपनी स्वाभाविक स्थिति को जानना। जीव (आत्मा) भगवान् का अंश है और उसकी स्थिति भगवान् की दिव्यसेवा करते रहना है। ब्रह्म के साथ यह दिव्य सान्निध्य ही ब्रह्म-संस्पर्श कहलाता है।
Self-realization means understanding one's constitutional position in relation to the Supreme Lord. The living entity is a part and parcel of God and is eternally meant to serve Him.
The contact with the Supreme Brahman through devotional service brings about immense bliss. This state is described as brahma-samspṛśaḥ, or intimate connection with the Supreme Spirit.
एक टिप्पणी भेजें