Bhagavad Gita Adhyay 6 Shlok 30 में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो योगी मुझे हर स्थान पर देखता है और हर वस्तु को मुझसे संबंधित समझता है, मैं कभी उससे ओझल नहीं होता और वह मुझसे कभी अलग नहीं होता।
श्लोक:
यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति।
तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति॥३०॥
Transliteration:
yo māṁ paśhyati sarvatra sarvaṁ cha mayi paśhyati
tasyāhaṁ na praṇaśhyāmi sa cha me na praṇaśhyati
जो मुझे सर्वत्र देखता है और सब कुछ मुझमें देखता है उसके लिए न तो मैं कभी अदृश्य होता हूँ और न वह मेरे लिए अदृश्य होता है।
Meaning:
For one who sees Me everywhere and sees everything in Me, I am never lost, nor is he ever lost to Me.
कृष्णभावनाभावित व्यक्ति भगवान् कृष्ण को सर्वत्र देखता है और सारी वस्तुओं को कृष्ण में देखता है।
ऐसा व्यक्ति भले ही प्रकृति की पृथक्-पृथक् अभिव्यक्तियों को देखता प्रतीत हो, किन्तु वह प्रत्येक दशा में इस कृष्णभावनामृत से अवगत रहता है कि प्रत्येक वस्तु कृष्ण की ही शक्ति की अभिव्यक्ति है।
कृष्णभावनामृत का मूल सिद्धान्त ही यह है कि कृष्ण के बिना कोई अस्तित्व नहीं है और कृष्ण ही सर्वेश्वर हैं।
कृष्णभावनामृत कृष्ण-प्रेम का विकास है—ऐसी स्थिति जो भौतिक मोक्ष से भी परे है।
आत्मसाक्षात्कार के ऊपर कृष्णभावनामृत की इस अवस्था में भक्त कृष्ण से इस अर्थ में एकरूप हो जाता है कि उसके लिए कृष्ण ही सब कुछ हो जाते हैं और भक्त प्रेममय कृष्ण से पूरित हो उठता है। तब भगवान् तथा भक्त के बीच अन्तरंग सम्बन्ध स्थापित हो जाता है।
उस अवस्था में जीव को विनष्ट नहीं किया जा सकता और न भगवान् भक्त की दृष्टि से ओझल होते हैं।
कृष्ण में तादात्म्य होना आध्यात्मिक लय (आत्मविनाश) है।
A Krishna conscious person sees Lord Krishna everywhere and sees everything as connected with Him. Although externally one may observe the different manifestations of nature, such a person always remains aware that all things are simply expansions of Krishna’s energy.
The fundamental principle of Krishna consciousness is that nothing exists without Krishna and that Krishna is the Supreme Controller.
This consciousness leads to the development of pure love for Krishna, a state that transcends even liberation (moksha).
At this elevated stage, the devotee becomes so completely absorbed in Krishna that for him, Krishna is everything. The devotee’s entire being is filled with love for the Lord, and a deep intimate relationship is established between the Lord and His devotee.
In such a state, the devotee can never be lost, nor can the Lord ever become invisible to him.
This complete absorption in Krishna is known as spiritual merging (not physical annihilation), a unity of purpose and love, not identity.
एक टिप्पणी भेजें