🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 6 श्लोक 36 | Bhagavad Gita Chapter 6 Shlok 36

भगवद गीता अध्याय 6 श्लोक 36

Bhagavad Gita Adhyay 6 Shlok 36 में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने मन को संयमित नहीं करता, उसके लिए आत्म-साक्षात्कार अत्यंत कठिन है; लेकिन जिसने मन को वश में कर लिया है, वह साधक इसे निश्चित रूप से प्राप्त कर सकता है।
bhagavad-gita-chapter-6-shlok-36
श्लोक:
असंयतात्मना योगो दुष्प्राप इति मे मतिः।
वश्यात्मना तु यतता शक्योऽवाप्तुमुपायतः॥३६॥

Transliteration:
asaṅyatātmanā yogo duṣhprāpa iti me matiḥ
vaśhyātmanā tu yatatā śhakyo ’vāptum upāyataḥ

अर्थ:

जिसका मन उच्छृंखल है, उसके लिए आत्म-साक्षात्कार कठिन कार्य होता है, किन्तु जिसका मन संयमित है और जो समुचित उपाय करता है, उसकी सफलता ध्रुव है। ऐसा मेरा मत है।

Meaning:
For one whose mind is unbridled, self-realization is difficult work. But he whose mind is controlled and who strives by proper means is assured of success. That is My opinion.

तात्पर्य:

भगवान् घोषणा करते हैं कि जो व्यक्ति अपने मन को भौतिक व्यापारों से विलग करने का समुचित उपचार नहीं करता, उसे आत्म-साक्षात्कार में शायद ही सफलता प्राप्त हो सके।
भौतिक भोग में मन लगाकर योग का अभ्यास करना मानो अग्नि में जल डाल कर उसे प्रज्वलित करने का प्रयास करना हो।

मन का निग्रह किये बिना योगाभ्यास समय का अपव्यय है। योग का ऐसा प्रदर्शन भले ही भौतिक दृष्टि से लाभप्रद हो, किन्तु जहाँ तक आत्म-साक्षात्कार का प्रश्न है, यह सब व्यर्थ है। अतः मनुष्य को चाहिए कि भगवान् की दिव्य प्रेमाभक्ति में निरन्तर मन को लगाकर उसे वश में करे।

कृष्णभावनामृत में प्रवृत्त हुए बिना मन को स्थिर कर पाना असम्भव है। कृष्णभावनाभावित व्यक्ति बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के ही योगाभ्यास का फल सरलता से प्राप्त कर लेता है, किन्तु योगाभ्यास करने वाले को कृष्णभावनाभावित हुए बिना सफलता नहीं मिल पाती।

The Lord declares that without controlling the mind and detaching it from material affairs, success in yoga and self-realization is nearly impossible. Trying to practice yoga while still attached to material pleasures is like trying to ignite a fire by pouring water on it.

Yoga without mental restraint is a waste of time, even if it appears successful materially. It does not lead to real spiritual progress. One must continuously engage the mind in devotional service to the Lord to bring it under control.

Krishna consciousness is the key. Without it, stabilizing the mind is impossible. But a person engaged in Krishna consciousness automatically gains the results of yoga practice, even without separate effort. On the other hand, those who practice yoga without Krishna consciousness rarely achieve success.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने