🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 6 श्लोक 40 | Bhagavad Gita Chapter 6 Shlok 40

भगवद गीता अध्याय 6 श्लोक 40

Bhagavad Gita Adhyay 6 Shlok 40 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को आश्वस्त करते हैं कि सच्चे योगी का कभी विनाश नहीं होता — न इस लोक में, न परलोक में।
bhagavad-gita-chapter-6-shlok-40
श्लोक:
पार्थ नैवेह नामुत्र विनाशस्तस्य विद्यते।
न हि कल्याणकृत्कश्चिद् दुर्गतिं तात गच्छति॥४०॥

Transliteration:
pārtha naiveha nāmutra vināśhas tasya vidyate
na hi kalyāṇa-kṛit kaśhchid durgatiṁ tāta gachchhati

अर्थ:

भगवान् ने कहा— हे पृथापुत्र! कल्याण कार्यों में निरत योगी का न तो इस लोक में और न परलोक में ही विनाश होता है। हे मित्र! भलाई करने वाला कभी बुराई से पराजित नहीं होता।

Meaning:
The Supreme Lord said: O son of Pritha, a transcendentalist engaged in auspicious work does not meet with destruction either in this world or in the next. My dear friend, one who does good is never overcome by evil.

तात्पर्य:

श्रीमद्भागवत में (1.5.17) श्री नारद मुनि व्यासदेव को इस प्रकार उपदेश देते हैं—

त्यक्त्वा स्वधर्मं चरणाम्बुजं हरेर्भजन्नपक्वोऽथ पतेत्ततो यदि ।
यत्र क्व वाभद्रमभूदमुष्य किं को वार्थ आप्तोऽभजतां स्वधर्मतः ॥

“यदि कोई समस्त भौतिक आशाओं को त्याग कर भगवान् की शरण में जाता है, तो इसमें न तो कोई क्षति होती है और न पतन। दूसरी ओर अभक्त जन अपने-अपने व्यवसायों में लगे रह सकते हैं फिर भी वे कुछ प्राप्त नहीं कर पाते।”

भौतिक लाभ के लिए अनेक शास्त्रीय तथा लौकिक कार्य हैं। जीवन में आध्यात्मिक उन्नति अर्थात् कृष्णभावनामृत के लिए योगी को समस्त भौतिक कार्यकलापों का परित्याग करना होता है। कोई यह तर्क कर सकता है कि यदि कृष्णभावनामृत पूर्ण हो जाय तो इससे सर्वोच्च सिद्धि प्राप्त हो सकती है, किन्तु यदि यह सिद्धि प्राप्त न हो पाई तो भौतिक एवं आध्यात्मिक दोनों दृष्टियों से मनुष्य को क्षति पहुँचती है।

शास्त्रों का आदेश है कि यदि कोई स्वधर्म का आचरण नहीं करता तो उसे पापफल भोगना पड़ता है, अतः जो दिव्य कार्यों को ठीक से नहीं कर पाता, उसे फल भोगना होता है।

भागवत पुराण आश्वस्त करता है कि असफल योगी को चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। भले ही उसे ठीक से स्वधर्माचरण न करने का फल भोगना पड़े, तो भी वह घाटे में नहीं रहता, क्योंकि शुभ कृष्णभावनामृत कभी विस्मृत नहीं होता।
जो इस प्रकार से लगा रहता है, वह अगले जन्म में निम्नयोनि में भी जन्म लेकर पहले की भाँति भक्ति करता है। दूसरी ओर, जो केवल नियत कार्यों को दृढ़तापूर्वक करता है, किन्तु उसमें कृष्णभावनामृत का अभाव है, तो आवश्यक नहीं कि उसे शुभ फल प्राप्त हो।

In Śrīmad-Bhāgavatam (1.5.17), Nārada Muni tells Vyāsadeva:

“If someone gives up his prescribed duties and engages in devotional service to the lotus feet of the Lord, and yet due to immaturity falls down — what loss is there for him? On the other hand, what gain is there for one who perfectly performs material duties but is devoid of devotion?”

There are many prescribed duties in both the Vedic scriptures and worldly life meant for material prosperity. But for spiritual progress — particularly in Kṛṣṇa consciousness — a yogi must renounce such fruitive activities.

Someone may argue: what if one fails in attaining perfection through devotional service? Wouldn’t they lose in both material and spiritual realms?

No! Lord Krishna assures here that even if one falls short, there is no loss, either in this world or the next. Unlike material efforts, which can be wasted, any endeavor in Krishna consciousness is permanently beneficial. The soul carries spiritual progress forward into future lives.

Whereas one who sticks to material duties without bhakti may not achieve anything truly beneficial, one who performs even partial devotional service is always protected and uplifted.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने