🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 6 श्लोक 44 | Bhagavad Gita Chapter 6 Shlok 44

भगवद गीता अध्याय 6 श्लोक 44

Bhagavad Gita Adhyay 6 Shlok 44 में श्रीकृष्ण कहते हैं कि योगी, पूर्वजन्म के अभ्यास से स्वतः योग के मार्ग की ओर आकर्षित होता है- even unknowingly और वैदिक कर्मकाण्डों से ऊपर उठ जाता है।
bhagavad-gita-chapter-6-shlok-44
श्लोक:
पूर्वाभ्यासेन तेनैव ह्रियते ह्यवशोऽपि सः।
जिज्ञासुरपि योगस्य शब्दब्रह्मातिवर्तते॥४४॥

Transliteration:
pūrvābhyāsena tenaiva hriyate hyavaśho ’pi saḥ
jijñāsur api yogasya śhabda-brahmātivartate

अर्थ:

अपने पूर्वजन्म की दैवी चेतना से वह न चाहते हुए भी स्वतः योग के नियमों की ओर आकर्षित होता है। ऐसा जिज्ञासु योगी शास्त्रों के अनुष्ठानों से परे स्थित होता है।

Meaning:
By virtue of the divine consciousness of his previous life, he is automatically attracted to yogic practices even though he may be unaware of it. Such a seeker of yoga surpasses the ritualistic principles of the scriptures.

तात्पर्य:

उन्नत योगीजन शास्त्रों के अनुष्ठानों के प्रति अधिक आकृष्ट नहीं होते, किन्तु योग-नियमों के प्रति स्वतः आकृष्ट होते हैं, जिनके द्वारा वे कृष्णभावनामृत में आरूढ़ हो सकते हैं।
श्रीमद्भागवत में (३.३३.७) उन्नत योगियों द्वारा वैदिक अनुष्ठानों के प्रति अवहेलना की व्याख्या इस प्रकार की गई है-

अहो बत श्वपचोऽतो गरीयान् यज्जिह्वाग्रे वर्तते नाम तुभ्यम्।
ते पुस्तपस्ते जुहुवुः सस्नुरार्या ब्रह्मानूचुर्नाम गृणन्ति ये ते॥

"हे भगवन्! जो लोग आपके पवित्र नाम का जप करते हैं, वे चाण्डालों के परिवारों में जन्म लेकर भी आध्यात्मिक जीवन में अत्यधिक प्रगत होते हैं। ऐसे जपकर्ता निस्सन्देह सभी प्रकार के तप और यज्ञ कर चुके होते हैं, तीर्थस्थानों में स्नान कर चुके होते हैं और समस्त शास्त्रों का अध्ययन कर चुके होते हैं।"

इसका सुप्रसिद्ध उदाहरण भगवान् चैतन्य ने प्रस्तुत किया, जिन्होंने ठाकुर हरिदास को अपने परमप्रिय शिष्य के रूप में स्वीकार किया। यद्यपि हरिदास का जन्म एक मुसलमान परिवार में हुआ था, किन्तु भगवान् चैतन्य ने उन्हें नामाचार्य की पदवी प्रदान की क्योंकि वे प्रतिदिन नियमपूर्वक तीन लाख भगवान् के पवित्र नामों-

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

का जप करते थे।
और चूँकि वे निरन्तर भगवान् के पवित्र नाम का जप करते रहते थे, अतः यह समझा जाता है कि पूर्वजन्म में उन्होंने शब्दब्रह्म नामक वेदवर्णित कर्मकाण्डों को पूरा किया होगा।
अतएव जब तक कोई पवित्र नहीं होता, तब तक कृष्णभावनामृत के नियमों को ग्रहण नहीं करता या भगवान् के पवित्र नाम हरे कृष्ण का जप नहीं कर सकता।

Elevated yogis are not particularly attracted to scriptural ritualistic ceremonies, but they are spontaneously drawn toward the rules of yoga that lead to Krishna consciousness. In Śrīmad Bhāgavatam (3.33.7), the disregard of Vedic rituals by spiritually advanced souls is described:

"aho bata śvapaco ’to garīyān
yaj-jihvāgre vartate nāma tubhyam
tepus tapas te juhuvuḥ sasnur āryā
brahmānūcur nāma gṛṇanti ye te"

"O Lord! Even those born in families of dog-eaters are glorious if they chant Your holy name. Such chanters must have already performed all types of penance and sacrifice, taken bath in holy places, and studied all the scriptures."

A famous example of this is Ṭhākura Haridāsa, whom Lord Chaitanya accepted as His most beloved disciple. Though born in a Muslim family, Haridāsa Ṭhākura was awarded the title Nāma-ācārya (master of the holy name) because he used to chant 300,000 names of the Lord daily-

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare
Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare

As he continuously chanted the Lord’s name, it is understood that in his past lives he had already completed all Vedic ritualistic ceremonies (śabda-brahma). Therefore, unless one is purified, one cannot adopt the principles of Krishna consciousness or chant the holy name of the Lord.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने