Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 1 में श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि वह अब उससे परम गोपनीय ज्ञान साझा करने जा रहे हैं, क्योंकि अर्जुन उनका परमप्रिय भक्त और सखा है। यह ज्ञान उनके पूर्व दिए गए ज्ञान से भी श्रेष्ठ है।
श्लोक:
भूय एव महाबाहो शृणु मे परमं वचः ।
यत्तेऽहं प्रीयमाणाय वक्ष्यामि हितकाम्यया ॥१॥
Transliteration:
bhūya eva mahā-bāho śhṛiṇu me paramaṁ vachaḥ
yatte ’haṁ prīyamāṇāya vakṣhyāmi hita-kāmyayā
श्रीभगवान् ने कहा- हे महाबाहु अर्जुन! और आगे सुनो। चूँकि तुम मेरे प्रिय सखा हो, अतः मैं तुम्हारे लाभ के लिए ऐसा ज्ञान प्रदान करूँगा, जो अभी तक मेरे द्वारा बताये गये ज्ञान से श्रेष्ठ होगा।
Meaning:
The Blessed Lord said: Listen again, O mighty-armed Arjuna. Because you are dear to Me, I shall speak to you further, giving you the supreme instruction for your benefit.
पराशर मुनि ने भगवान् शब्द की व्याख्या इस प्रकार की है जो पूर्ण रूप से षड्ऐश्वर्यों- सम्पूर्ण शक्ति, सम्पूर्ण यश, सम्पूर्ण धन, सम्पूर्ण ज्ञान, सम्पूर्ण सौन्दर्य तथा सम्पूर्ण त्याग से युक्त है, वह भगवान् है। जब कृष्ण इस धराधाम में थे, तो उन्होंने छहों ऐश्वर्यों का प्रदर्शन किया था, फलतः पराशर जैसे मुनियों ने कृष्ण को भगवान् रूप में स्वीकार किया है। अब अर्जुन को कृष्ण अपने ऐश्वर्यों तथा कार्य का और भी गुह्य ज्ञान प्रदान कर रहे हैं। इसके पूर्व सातवें अध्याय से प्रारम्भ करके वे अपनी शक्तियों तथा उनके कार्य करने के विषय में बता चुके हैं। अब इस अध्याय में वे अपने ऐश्वर्यों का वर्णन कर रहे हैं। पिछले अध्याय में उन्होंने दृढ़ विश्वास के साथ भक्ति स्थापित करने में अपनी विभिन्न शक्तियों के योगदान की चर्चा स्पष्टतया की है। इस अध्याय में पुनः वे अर्जुन को अपनी सृष्टियों तथा विभिन्न ऐश्वर्यों के विषय में बता रहे हैं।
ज्यों-ज्यों भगवान् के विषय में कोई सुनता है, त्यों-त्यों वह भक्ति में रमता जाता है। मनुष्य को चाहिए कि भक्तों की संगति में भगवान् के विषय में सदा श्रवण करे, इससे उसकी भक्ति बढ़ेगी। भक्तों के समाज में ऐसी चर्चाएँ केवल उन लोगों के बीच हो सकती हैं, जो सचमुच कृष्णभावनामृत के इच्छुक हों। ऐसी चर्चाओं में अन्य लोग भाग नहीं ले सकते। भगवान् अर्जुन से स्पष्ट शब्दों में कहते हैं कि चूँकि तुम मुझे अत्यन्त प्रिय हो, अतः तुम्हारे लाभ के लिए ऐसी बातें कह रहा हूँ।
Parāśara Muni has explained the word "Bhagavān" as one who possesses all six opulences complete strength, fame, wealth, knowledge, beauty, and renunciation. When Kṛṣṇa was on this earth, He demonstrated all these opulences, and hence sages like Parāśara accepted Him as the Supreme Lord.
Now, Kṛṣṇa is revealing to Arjuna even more confidential knowledge about His opulences and actions. From Chapter Seven onwards, He has been discussing His powers and how they function. In this chapter, He goes further to describe His divine manifestations. In the previous chapter, He explained how firm devotion is established through understanding His energies. Now again, He informs Arjuna about His various creations and divine glories.
The more one hears about the Lord, the more one becomes absorbed in devotion. One should always hear about Kṛṣṇa in the association of devotees; this will increase one's devotional mood. Such discussions can only take place among those who are sincerely interested in Kṛṣṇa consciousness. Others cannot participate in such conversations. Kṛṣṇa clearly tells Arjuna that because he is very dear to Him, He is speaking these things for Arjuna's benefit.
एक टिप्पणी भेजें