Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 15 में अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण की महिमा को स्वीकार करते हैं। वह कहते हैं कि केवल आप ही अपने वास्तविक स्वरूप को जानते हैं, क्योंकि आप सबके उद्गम हैं, सभी प्राणियों के स्वामी हैं, देवों के भी देव हैं और सम्पूर्ण जगत के अधिपति हैं। इस प्रकार अर्जुन श्रीकृष्ण को परम पुरुष के रूप में स्वीकार करते हैं।
श्लोक:
स्वयमेवात्मनात्मानं वेत्थ त्वं पुरुषोत्तम ।
भूतभावन भूतेश देवदेव जगत्पते ॥१५॥
Transliteration:
swayam evātmanātmānaṁ vettha tvaṁ puruṣhottama
bhūta-bhāvana bhūteśha deva-deva jagat-pate
हे परमपुरुष, हे सबके उद्गम, हे समस्त प्राणियों के स्वामी, हे देवों के देव, हे ब्रह्माण्ड के प्रभु! निस्सन्देह एकमात्र आप ही अपने को अपनी अन्तरंगाशक्ति से जानने वाले हैं।
Meaning:
O Supreme Person, origin of all beings, Lord of all creatures, God of gods, master of the universe, You alone know Yourself by Your own internal potency.
परमेश्वर कृष्ण को वे ही जान सकते हैं, जो अर्जुन तथा उसके अनुयायियों की भाँति भक्ति करने के माध्यम से भगवान् के सम्पर्क में रहते हैं। आसुरी या नास्तिक प्रकृति वाले लोग कृष्ण को नहीं जान सकते।
ऐसा मनोधर्म, जो भगवान् से दूर ले जाए, परम पातक है और जो कृष्ण को नहीं जानता उसे भगवद्गीता की टीका करने का प्रयत्न नहीं करना चाहिए। भगवद्गीता कृष्ण की वाणी है और चूँकि यह कृष्ण का तत्त्वविज्ञान है, अतः इसे कृष्ण से ही समझना चाहिए, जैसा कि अर्जुन ने किया। इसे नास्तिकों से ग्रहण नहीं करना चाहिए।
Lord Krishna can only be known by those who remain in contact with Him through devotional service, as Arjuna and his followers did. Demoniac or atheistic individuals cannot understand Krishna. Any philosophy that distances one from the Supreme Lord is most sinful. Those who do not understand Krishna should not attempt to comment on the Bhagavad Gita. It is Krishna's own words and concerns His transcendental science; thus, it must be understood directly from Him, just as Arjuna did. It should not be received from atheists.
एक टिप्पणी भेजें