Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 16 में अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण से निवेदन करते हैं कि कृपा करके वह अपने दिव्य ऐश्वर्यों का वर्णन करें। अर्जुन जानना चाहते हैं कि भगवान किस प्रकार अपने विभूतियों के माध्यम से संपूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त हैं। यह श्लोक दर्शाता है कि अर्जुन स्वयं तो जान चुके हैं, परंतु साधारण लोगों के हित के लिए यह प्रश्न पूछते हैं।
श्लोक:
वक्तुमर्हस्यशेषेण दिव्या ह्यात्मविभूतयः ।
याभिर्विभूतिभिर्लोकानिमांस्त्वं व्याप्य तिष्ठसि ॥१६॥
Transliteration:
vaktum arhasyaśheṣheṇa divyā hyātma-vibhūtayaḥ
yābhir vibhūtibhir lokān imāṁs tvaṁ vyāpya tiṣhṭhasi
कृपा करके विस्तारपूर्वक मुझे अपने उन दैवी ऐश्वर्यों को बतायें, जिनके द्वारा आप इन समस्त लोकों में व्याप्त हैं।
Meaning:
Please describe in full Your divine glories by which You pervade all these worlds and exist in them.
इस श्लोक से ऐसा लगता है कि अर्जुन भगवान् सम्बन्धी अपने ज्ञान से पहले से सन्तुष्ट है। कृष्ण कृपा से अर्जुन को व्यक्तिगत अनुभव, बुद्धि तथा ज्ञान और मनुष्य को इन साधनों से जो कुछ भी प्राप्त हो सकता है, वह सब प्राप्त है, तथा उसने कृष्ण को भगवान् के रूप में समझ रखा है। उसे किसी प्रकार का संशय नहीं है, तो भी वह कृष्ण से अपनी सर्वव्यापकता की व्याख्या करने के लिए अनुरोध करता है।
सामान्यजन तथा विशेषरूप से निर्विशेषवादी भगवान् की सर्वव्यापकता के विषय में अधिक विचारशील रहते हैं। अतः अर्जुन श्रीकृष्ण से पूछता है कि वे अपनी विभिन्न शक्तियों के द्वारा किस प्रकार सर्वव्यापी रूप में विद्यमान रहते हैं। हमें यह जानना चाहिए कि अर्जुन सामान्य लोगों के हित के लिए ही यह पूछ रहा है।
This verse indicates that Arjuna is already satisfied with his knowledge of the Lord. By Krishna’s grace, he possesses direct experience, intelligence, and knowledge everything a man can attain through such means and he has understood Krishna as the Supreme Personality of Godhead. Still, he asks Krishna to describe His omnipresence through His various divine manifestations. Generally, people especially impersonalists are very inquisitive about the Lord’s all-pervading nature. Therefore, for the benefit of common people, Arjuna requests Krishna to explain how He exists throughout all the worlds by His energies. Arjuna’s inquiry is thus made on behalf of the masses.
एक टिप्पणी भेजें