Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 31 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि वे पवित्र करने वालों में वायु, शस्त्रधारियों में भगवान राम, मछलियों में मगरमच्छ और नदियों में गंगा के रूप में हैं।
श्लोक:
पवनः पवतामस्मि रामः शस्त्रभृतामहम् ।
झषाणां मकरश्चास्मि स्रोतसामस्मि जाह्नवी ॥३१॥
pavanaḥ pavatām asmi rāmaḥ śhastra-bhṛitām aham
jhaṣhāṇāṁ makaraśh chāsmi srotasām asmi jāhnavī
समस्त पवित्र करने वालों में मैं वायु हूँ, शस्त्रधारियों में राम, मछलियों में मगर तथा नदियों में गंगा हूँ।
Meaning:
Among purifiers I am the wind; among warriors I am Rāma; among aquatic creatures I am the crocodile, and among rivers I am the Ganges.
समस्त जलचरों में मगर सबसे बड़ा और मनुष्य के लिए सबसे घातक होता है। अतः मगर कृष्ण का प्रतिनिधित्व करता है।
Among all aquatic creatures, the crocodile is the largest and most dangerous to humans. Therefore, the crocodile represents Krishna's opulence among sea creatures.
एक टिप्पणी भेजें