🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 10 श्लोक 40 | Bhagavad Gita Chapter 10 Shlok 40

भगवद गीता अध्याय 10 श्लोक 40

Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 40 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि उनकी दिव्य विभूतियों का कोई अंत नहीं है। उन्होंने जो कुछ अर्जुन से कहा है, वह केवल एक संकेत मात्र है।
bhagavad-gita-chapter-10-shlok-40
श्लोक:
नान्तोऽस्ति मम दिव्यानां विभूतीनां परन्तप ।
एष तद्देशतः प्रोक्तो विभूतेर्विस्तरो मया ॥४०॥

Transliteration:
nānto ’sti mama divyānāṁ vibhūtīnāṁ parantapa
eṣha tūddeśhataḥ prokto vibhūter vistaro mayā

अर्थ:

हे परन्तप! मेरी दैवी विभूतियों का अन्त नहीं है। मैंने तुमसे जो कुछ कहा, वह तो मेरी अनन्त विभूतियों का संकेत मात्र है।

Meaning:
O conqueror of enemies (Arjuna), there is no end to My divine manifestations. What I have spoken to you is but a mere indication of My infinite opulences.

तात्पर्य:

जैसा कि वैदिक साहित्य में कहा गया है यद्यपि परमेश्वर की शक्तियाँ तथा विभूतियाँ अनेक प्रकार से जानी जाती हैं, किन्तु इन विभूतियों का कोई अन्त नहीं है, अतएव समस्त विभूतियों तथा शक्तियों का वर्णन कर पाना सम्भव नहीं है। अर्जुन की जिज्ञासा को शान्त करने के लिए केवल थोड़े से उदाहरण प्रस्तुत किये गये हैं।

As stated in the Vedic literature, although the Supreme Lord possesses countless energies and divine opulences, there is no end to them. It is impossible to describe all of His manifestations completely. Therefore, only a few examples have been mentioned here to satisfy Arjuna’s inquiry.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने