🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 10 श्लोक 41 | Bhagavad Gita Chapter 10 Shlok 41

भगवद गीता अध्याय 10 श्लोक 41

Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 41 में भगवान श्रीकृष्ण यह स्पष्ट करते हैं कि इस संसार में जो भी ऐश्वर्यवान, शोभायुक्त या प्रभावशाली है, वह उनके तेज का ही एक अंश है।
bhagavad-gita-chapter-10-shlok-41
श्लोक:
यद्यद्विभूतिमत्सत्त्वं श्रीमदूर्जितमेव वा ।
तत्तदेवावगच्छ त्वं मम तेजोंऽशसम्भवम् ॥४१॥

Transliteration:
yad yad vibhūtimat sattvaṁ śhrīmad ūrjitam eva vā
tat tad evāvagachchha tvaṁ mama tejo ’nśha-sambhavam

अर्थ:

तुम जान लो कि सारा ऐश्वर्य, सौन्दर्य तथा तेजस्वी सृष्टियाँ मेरे तेज के एक स्फुलिंग मात्र से उद्भूत हैं।

Meaning:
Know that whatever is endowed with opulence, beauty, and glory, is born from a mere spark of My splendor.

तात्पर्य:

किसी भी तेजस्वी या सुन्दर सृष्टि को, चाहे वह अध्यात्म जगत में हो या इस जगत में, कृष्ण की विभूति का अंश रूप ही मानना चाहिए। किसी भी अलौकिक तेजयुक्त वस्तु को कृष्ण की विभूति समझना चाहिए।

Any being or object that exhibits brilliance, beauty, or opulence whether in the spiritual world or material realm should be understood as a partial manifestation of Krishna's divine power. All extraordinary manifestations are to be seen as arising from the Supreme Lord's energy.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने