Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 7 में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो मेरे ऐश्वर्य और योग को तत्त्व से जानता है, वह अनन्य भाव से मुझसे जुड़ जाता है। ऐसे भक्त में कोई संदेह नहीं होता।
श्लोक:
एतां विभूतिं योगं च मम यो वेत्ति तत्त्वतः ।
सोऽविकल्पेन योगेन युज्यते नात्र संशयः ॥७॥
Transliteration:
etāṁ vibhūtiṁ yogaṁ cha mama yo vetti tattvataḥ
so ’vikampena yogena yujyate nātra sanśhayaḥ
जो मेरे इस ऐश्वर्य तथा योग से पूर्णतया आश्वस्त है, वह मेरी अनन्य भक्ति में तत्पर होता है। इसमें तनिक भी सन्देह नहीं है।
Meaning:
One who truly understands My divine opulences and mystic power is undoubtedly engaged in unalloyed devotional service; of this, there is no doubt.
आध्यात्मिक सिद्धि की चरम परिणति है, भगवद्ज्ञान। जब तक कोई भगवान् के विभिन्न ऐश्वर्यों के प्रति आश्वस्त नहीं हो लेता, तब तक भक्ति में नहीं लग सकता। सामान्यतया लोग इतना तो जानते हैं कि ईश्वर महान है, किन्तु यह नहीं जानते कि वह किस प्रकार महान है। यहाँ पर उसका विस्तृत विवरण दिया गया है। जब कोई यह जान लेता है कि ईश्वर कैसे महान है, तो वह सहज ही शरणागत होकर भगवद्भक्ति में लग जाता है। भगवान् के ऐश्वर्यों को ठीक से समझ लेने पर शरणागत होने के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं रह जाता। ऐसा वास्तविक ज्ञान भगवद्गीता, श्रीमद्भागवत तथा अन्य ऐसे ही ग्रंथों से प्राप्त किया जा सकता है।
इस ब्रह्माण्ड के संचालन के लिए विभिन्न लोकों में अनेक देवता नियुक्त हैं, जिनमें से ब्रह्मा, शिव, चारों कुमार तथा अन्य प्रजापति प्रमुख हैं। ब्रह्माण्ड की प्रजा के अनेक पितामह भी हैं और वे सब भगवान् कृष्ण से उत्पन्न हैं। भगवान् कृष्ण समस्त पितामहों के आदि पितामह हैं।
ये रहे परमेश्वर के कुछ ऐश्वर्य। जब मनुष्य को इन पर अटूट विश्वास हो जाता है, तो वह अत्यन्त श्रद्धा समेत तथा संशयरहित होकर कृष्ण को स्वीकार करता है और भक्ति करता है। भगवान् की प्रेमाभक्ति में रुचि बढ़ाने के लिए ही इस विशिष्ट ज्ञान की आवश्यकता है। कृष्ण की महानता को समझने में उपेक्षा भाव न बरते, क्योंकि कृष्ण की महानता को जानने पर ही एकनिष्ठ होकर भक्ति की जा सकती है।
The ultimate stage of spiritual realization is knowledge of the Supreme Lord. Until one is firmly convinced of the various opulences of the Lord, he cannot truly engage in devotion. Generally, people know that God is great, but they do not understand how He is great. This verse offers a detailed insight into that greatness.
Once someone understands how the Supreme is great, he naturally surrenders and becomes engaged in devotional service. Real understanding of the Lord's opulences leaves no alternative but surrender. Such genuine knowledge can be attained through the Bhagavad Gita, Srimad Bhagavatam, and similar scriptures.
To manage the universe, various demigods are assigned to different planets among them Brahma, Shiva, the four Kumāras, and other Prajapatis. Many patriarchs of universal progeny are also there, and all of them originate from Lord Krishna. He is the original great-grandfather (Prapitāmaha) of all living beings.
These are some of the Lord’s divine opulences. When one firmly believes in them, he wholeheartedly accepts Krishna and engages in undivided devotional service, free of doubt. This special knowledge is essential to deepen one’s attraction to loving devotional service. One should not neglect understanding Krishna’s greatness, for only through that understanding can true single-minded devotion arise.
एक टिप्पणी भेजें