🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 13 | Bhagavad Gita Chapter 11 Shlok 13

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 13

Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 13 में अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप में सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड को अनेक भागों में विभक्त देखा, जो एक ही स्थान पर स्थित था। यह अद्भुत दृश्य केवल अर्जुन को ही दृष्टिगोचर हुआ।
bhagavad-gita-chapter-11-shlok-13
श्लोक:
तत्रैकस्थं जगत्कृत्स्नं प्रविभक्तमनेकधा ।
अपश्यद्देवदेवस्य शरीरे पाण्डवस्तदा ॥१३॥

Transliteration:
tatraika-sthaṁ jagat kṛitsnaṁ pravibhaktam anekadhā
apaśhyad deva-devasya śharīre pāṇḍavas tadā

अर्थ:

उस समय अर्जुन भगवान् के विश्वरूप में एक ही स्थान पर स्थित हजारों भागों में विभक्त ब्रह्माण्ड के अनन्त अंशों को देख सका।

Meaning:
At that time, Arjuna saw the entire universe, divided into many parts, but all situated in one place, within the body of the God of gods.

तात्पर्य:

'तत्र' (वहाँ) शब्द अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। इससे सूचित होता है कि जब अर्जुन ने विश्वरूप देखा, उस समय अर्जुन तथा कृष्ण दोनों ही रथ पर बैठे थे। युद्धभूमि के अन्य लोग इस रूप को नहीं देख सके, क्योंकि कृष्ण ने केवल अर्जुन को दृष्टि प्रदान की थी। वह कृष्ण के शरीर में हजारों लोक देख सका।
जैसा कि वैदिक शास्त्रों से पता चलता है कि ब्रह्माण्ड अनेक हैं और लोक भी अनेक हैं। इनमें से कुछ मिट्टी के बने हैं, कुछ सोने के, कुछ रत्नों के, कुछ बहुत बड़े हैं, तो कुछ बहुत बड़े नहीं हैं। अपने रथ पर बैठकर अर्जुन इन सबों को देख सकता था। किन्तु कोई यह नहीं जान पाया कि अर्जुन तथा कृष्ण के बीच क्या चल रहा था।

The word "tatra" (there) is very significant. It indicates that when Arjuna saw the universal form, both he and Krishna were still seated on the chariot. No one else on the battlefield could see this form, because Krishna had granted divine vision only to Arjuna. Arjuna saw thousands of planetary systems and worlds within Krishna’s body. According to the Vedic scriptures, there are countless universes and many types of worlds some made of earth, some of gold, some of jewels; some are gigantic, others not so large. Sitting on his chariot, Arjuna could see all of them. However, no one else understood what was happening between Krishna and Arjuna at that time.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने