🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 15 | Bhagavad Gita Chapter 11 Shlok 15

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 15

Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 15 में अर्जुन श्रीकृष्ण के विराट रूप में सभी देवताओं, ऋषियों, ब्रह्मा, शिव तथा दिव्य सर्पों को देखता है। यह दिव्य दर्शन श्रीकृष्ण की कृपा से ही सम्भव होता है।
bhagavad-gita-chapter-11-shlok-15
श्लोक:
पश्यामि देवांस्तव देव देहे
सर्वांस्तथा भूतविशेषसङ्घान् ।
ब्रह्माणमीशं कमलासनस्थं
ऋषींश्च सर्वानुरगांश्च दिव्यान् ॥१५॥

Transliteration:
paśhyāmi devāns tava deva dehe
sarvāns tathā bhūta-viśheṣha-saṅghān
brahmāṇam īśhaṁ kamalāsana-stham
ṛiṣhīnśh cha sarvān uragānśh cha divyān

अर्थ:

अर्जुन ने कहा- हे भगवान् कृष्ण! मैं आपके शरीर में सारे देवताओं तथा अन्य विविध जीवों को एकत्र देख रहा हूँ। मैं कमल पर आसीन ब्रह्मा, शिवजी तथा समस्त ऋषियों एवं दिव्य सर्पों को देख रहा हूँ।

Meaning:
Arjuna said: O Lord Krishna, I see all the gods and various species of beings assembled in Your body. I see Lord Brahma seated on the lotus, Lord Shiva, all the sages, and the divine serpents.

तात्पर्य:

अर्जुन ब्रह्माण्ड की प्रत्येक वस्तु देखता है, अतः वह ब्रह्माण्ड के प्रथम प्राणी ब्रह्मा को तथा उस दिव्य सर्प को, जिस पर गर्भोदकशायी विष्णु ब्रह्माण्ड के अधोतल में शयन करते हैं, देखता है। इस शेष - शय्या के नाग को वासुकि भी कहते हैं। अन्य सर्पों को भी वासुकि कहा जाता है। अर्जुन गर्भोदकशायी विष्णु से लेकर कमललोक स्थित ब्रह्माण्ड के शीर्षस्थ भाग को, जहाँ ब्रह्माण्ड के प्रथम जीव ब्रह्मा निवास करते हैं, देख सकता है।
इसका अर्थ यह है कि अर्जुन आदि से अन्त तक की सारी वस्तुएँ अपने रथ में एक ही स्थान पर बैठे-बैठे देख सकता था। यह सब भगवान् कृष्ण की कृपा से ही सम्भव हो सका।

Arjuna sees every element of the universe. Therefore, he sees Brahma the first created being in the universe and the divine serpent upon whom Garbhodakaśāyī Viṣṇu lies in the lower region of the universe. This serpent-bed is also called Śeṣa or Vāsuki. Other serpents are also referred to as Vāsuki. Arjuna could see everything from Garbhodakaśāyī Viṣṇu to the highest planetary system where Lord Brahma resides on the lotus. This means Arjuna could perceive all things from beginning to end while sitting in one place on his chariot. All this was made possible by the grace of Lord Krishna.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने