Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 16 में अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप का वर्णन करते हुए कहते हैं कि वे उनके भीतर अनगिनत हाथ, मुख, नेत्र और रूप देख रहे हैं, जिनका न आदि है, न मध्य और न अन्त।
श्लोक:
अनेकबाहूदरवक्त्रनेत्रं
पश्यामि त्वां सर्वतोऽनन्तरूपम्।
नान्तं न मध्यं न पुनस्तवादि
पश्यामि विश्वेश्वर विश्वरूप ॥१६॥
aneka-bāhūdara-vaktra-netraṁ
paśhyāmi tvāṁ sarvato ’nanta-rūpam
nāntaṁ na madhyaṁ na punas tavādiṁ
paśhyāmi viśhveśhvara viśhva-rūpa
हे विश्वेश्वर, हे विश्वरूप! मैं आपके शरीर में अनेकानेक हाथ, पेट, मुँह तथा आँखें देख रहा हूँ, जो सर्वत्र फैले हैं और जिनका अन्त नहीं है। आपमें न अन्त दिखता है, न मध्य और न आदि।
Meaning:
O Lord of the universe, O universal form! I see You with many arms, bellies, mouths, and eyes, extending in all directions and of infinite forms. I see no end, no middle, and no beginning in You.
कृष्ण भगवान् हैं और असीम हैं, अतः उनके माध्यम से सब कुछ देखा जा सकता था।
Krishna is the Supreme Personality of Godhead and is infinite. Therefore, everything could be seen through Him.
एक टिप्पणी भेजें