🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 18 | Bhagavad Gita Chapter 11 Shlok 18

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 18

Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 18 में अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप को देखकर कहता है कि वे अक्षर, परम तत्व और ब्रह्मांड के आधार हैं। वे सनातन धर्म के रक्षक तथा अनश्वर पुरुष हैं।
bhagavad-gita-chapter-11-shlok-18
श्लोक:
त्वमक्षरं परमं वेदितव्यं
त्वमस्य विश्वस्य परं निधानम् ।
त्वमव्ययः शाश्वतधर्मगोप्ता
सनातनस्त्वं पुरुषो मतो मे ॥१८॥

Transliteration:
tvam akṣharaṁ paramaṁ veditavyaṁ
tvam asya viśhvasya paraṁ nidhānam
tvam avyayaḥ śhāśhvata-dharma-goptā
sanātanas tvaṁ puruṣho mato me

अर्थ:

आप परम आद्य ज्ञेय वस्तु हैं। आप इस ब्रह्माण्ड के परम आधार (आश्रय) हैं। आप अव्यय तथा पुराण पुरुष हैं। आप सनातन धर्म के पालक भगवान् हैं। यही मेरा मत है।

Meaning:
You are the imperishable, the supreme to be known. You are the ultimate refuge of this universe. You are the changeless protector of the eternal religion; You are the eternal person this is my belief.

तात्पर्य:

कृष्ण सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड के अधिष्ठान हैं। समस्त वस्तुएँ उन्हीं से उत्पन्न हुई हैं और अन्त में उन्हीं में लीन होती हैं। वे परम सत्य हैं, जिन्हें वेदों द्वारा जानना चाहिए। वे शाश्वतधर्म के रक्षक हैं और सनातन पुरुष हैं।

Krishna is the ultimate foundation of the entire universe. Everything emanates from Him and ultimately dissolves into Him. He is the supreme truth to be known through the Vedas, the protector of eternal righteousness, and the eternal, primeval person.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने