Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 19 में अर्जुन भगवान के विराट रूप का वर्णन करते हुए कहता है कि वह आदि, मध्य और अंत से रहित है; उसकी बाहें अनंत हैं और उसके नेत्र सूर्य-चंद्रमा हैं।
श्लोक:
अनादिमध्यान्तमनन्तवीर्य-
मनन्तबाहुं शशिसूर्यनेत्रम् ।
पश्यामि त्वां दीप्तहुताशवक्त्रं
स्वतेजसा विश्वमिदं तपन्तम् ॥१९॥
Transliteration:
anādi-madhyāntam ananta-vīryam
ananta-bāhuṁ śhaśhi-sūrya-netram
paśhyāmi tvāṁ dīpta-hutāśha-vaktraṁ
sva-tejasā viśhvam idaṁ tapantam
आप आदि, मध्य तथा अन्त से रहित हैं। आपका यश अनन्त है। आपकी असंख्य भुजाएँ हैं और सूर्य तथा चन्द्रमा आपकी आँखें हैं। मैं आपके मुख से प्रज्वलित अग्नि निकलते और आपके तेज से इस सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड को जलते हुए देख रहा हूँ।
Meaning:
You are without beginning, middle, or end. Your power is infinite, and your arms are countless. The sun and moon are Your eyes, and I see blazing fire emerging from Your mouth, burning this entire universe with Your radiant energy.
भगवान् के षड्ऐश्वर्यों की कोई सीमा नहीं है। यहाँ पर तथा अन्यत्र भी पुनरुक्ति पाई जाती है, किन्तु शास्त्रों के अनुसार कृष्ण की महिमा की पुनरुक्ति कोई साहित्यिक दोष नहीं है।
कहा जाता है कि मोहग्रस्त होने या परम आह्लाद के समय या आश्चर्य होने पर कथनों की पुनरुक्ति हुआ करती है। यह कोई दोष नहीं है।
The six opulences of the Lord are limitless. Repetition is found here and elsewhere, but as per the scriptures, reiterating Krishna’s glories is not a literary fault. It is said that in moments of delusion, ecstasy, or great wonder, repetition occurs naturally and is not considered an error.
एक टिप्पणी भेजें