🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 7 श्लोक 18 | Bhagavad Gita Chapter 7 Shlok 18

भगवद गीता अध्याय 7 श्लोक 18

Bhagavad Gita Adhyay 7 Shlok 18 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि सभी प्रकार के भक्त महान होते हैं, लेकिन ज्ञानी भक्त को वे अपना आत्मस्वरूप मानते हैं, क्योंकि वह भगवान को ही परम लक्ष्य मानकर भक्ति में सदा स्थित रहता है।
bhagavad-gita-chapter-7-shlok-18
श्लोक:
उदाराः सर्व एवैते ज्ञानी त्वात्मैव मे मतम्।
आस्थितः स हि युक्तात्मा मामेवानुत्तमां गतिम्॥१८॥

Transliteration:
udārāḥ sarva evaite jñānī tvātmaiva me matam
āsthitaḥ sa hi yuktātmā mām evānuttamāṁ gatim

अर्थ:

निस्सन्देह ये सब उदारचेता व्यक्ति हैं, किन्तु जो मेरे ज्ञान को प्राप्त है, उसे मैं अपने ही समान मानता हूँ। वह मेरी दिव्यसेवा में तत्पर रहकर मुझ सर्वोच्च उद्देश्य को निश्चित रूप से प्राप्त करता है।

Meaning:
All these devotees are undoubtedly magnanimous, but he who is situated in knowledge of Me I consider to be like My own self. Being engaged in My transcendental service, he attains Me - the highest and most perfect goal.

तात्पर्य:

ऐसा नहीं है कि जो कम ज्ञानी भक्त हैं, वे भगवान् को प्रिय नहीं हैं। भगवान् कहते हैं कि सभी उदारचेता हैं, क्योंकि चाहे जो भी भगवान् के पास किसी भी उद्देश्य से आये, वह महात्मा कहलाता है।
जो भक्त भक्ति के बदले कुछ लाभ चाहते हैं, उन्हें भगवान् स्वीकार करते हैं क्योंकि इससे स्नेह का विनिमय होता है। वे स्नेहवश भगवान् से लाभ की याचना करते हैं और जब उन्हें वह प्राप्त हो जाता है तो वे इतने प्रसन्न होते हैं कि वे भी भगवद्भक्ति करने लगते हैं।
किन्तु ज्ञानी भक्त भगवान् को इसलिए प्रिय है कि उसका उद्देश्य प्रेम तथा भक्ति से परमेश्वर की सेवा करना होता है। ऐसा भक्त भगवान् की सेवा किये बिना क्षण भर भी नहीं रह सकता।
इसी प्रकार परमेश्वर अपने भक्त को बहुत चाहते हैं और वे उससे विलग नहीं हो पाते।

It is not that those who are less knowledgeable are not dear to the Lord. All who approach Him are considered noble-hearted. Even those who seek material gain and come to the Lord are accepted because their approach signifies an exchange of affection.
When they receive their desired benefit, they often become more devoted.
However, the wise devotee (jñānī) is especially dear to the Lord because his sole aim is to love and serve the Lord without desire for personal gain.
Such a devotee cannot remain without serving the Lord even for a moment.
Similarly, the Lord deeply loves His devotees and cannot remain separated from them.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने