Bhagavad Gita Adhyay 7 Shlok 28 में श्रीकृष्ण बताते हैं कि वे भक्त जो पूर्व जन्मों में पुण्यकर्म करके पापों से मुक्त हो चुके हैं, मोह के द्वंद्व से छूटकर दृढ़ संकल्प के साथ उनकी भक्ति करते हैं।
श्लोक:
येषां त्वन्तगतं पापं जनानां पुण्यकर्मणाम्।
ते द्वन्द्वमोहनिर्मुक्ता भजन्ते मां दृढव्रताः॥२८॥
Transliteration:
yeṣhāṁ tvanta-gataṁ pāpaṁ janānāṁ puṇya-karmaṇām
te dvandva-moha-nirmuktā bhajante māṁ dṛiḍha-vratāḥ
जिन मनुष्यों ने पूर्वजन्मों में तथा इस जन्म में पुण्यकर्म किये हैं और जिनके पापकर्मों का पूर्णतया उच्छेदन हो चुका होता है, वे मोह के द्वन्द्वों से मुक्त हो जाते हैं और वे संकल्पपूर्वक मेरी सेवा में तत्पर होते हैं।
Meaning:
But persons whose past sinful actions have completely ceased, and who have performed virtuous deeds in previous lives and in this life, being freed from the delusion of dualities, engage themselves in My devotional service with firm determination.
इस अध्याय में उन लोगों का उल्लेख है जो दिव्य पद को प्राप्त करने के अधिकारी हैं। जो पापी, नास्तिक, मूर्ख तथा कपटी हैं उनके लिए इच्छा तथा घृणा के द्वन्द्व को पार कर पाना कठिन है। केवल ऐसे पुरुष भक्ति स्वीकार करके क्रमशः भगवान् के शुद्धज्ञान को प्राप्त करते हैं, जिन्होंने धर्म के विधि-विधानों का अभ्यास करने, पुण्यकर्म करने तथा पापकर्मों के जीतने में अपना जीवन लगाया है। फिर वे क्रमशः भगवान् का ध्यान समाधि में करते हैं। आध्यात्मिक पद पर आसीन होने की यही विधि है।
शुद्धभक्तों की संगति में कृष्णभावनामृत के अन्तर्गत ही ऐसी पद प्राप्ति सम्भव है, क्योंकि महान भक्तों की संगति से ही मनुष्य मोह से उबर सकता है।
श्रीमद्भागवत में (५.५.२) कहा गया है कि यदि कोई सचमुच मुक्ति चाहता है तो उसे भक्तों की सेवा करनी चाहिए (महत्सेवां द्वारमाहुर्विमुक्तेः), किन्तु जो भौतिकतावादी पुरुषों की संगति करता है, वह संसार के गहन अंधकार की ओर अग्रसर होता रहता है (तमोद्वारं योषितां सङ्गिसङ्गम्)।
भगवान् के सारे भक्त विश्व भर का भ्रमण इसीलिए करते हैं, जिससे वे बद्धजीवों को उनके मोह से उबार सकें। मायावादी यह नहीं जान पाते कि परमेश्वर के अधीन अपनी स्वाभाविक स्थिति को भूलना ही ईश्वरीय नियम की सबसे बड़ी अवहेलना है। जब तक वह अपनी स्वाभाविक स्थिति को पुनः प्राप्त नहीं कर लेता, तब तक परमेश्वर को समझ पाना या संकल्प के साथ उनकी दिव्य प्रेमाभक्ति में पूर्णतया प्रवृत्त हो पाना कठिन है।
In this verse, Lord Krishna explains who becomes eligible for firm devotional service. Those who have eradicated sinful reactions by performing righteous actions over many lifetimes become free from the illusion of dualities like attraction and aversion. Such persons can take firm vows and worship the Supreme Lord.
It is difficult for atheists, miscreants, or the sinful to transcend duality. But persons who associate with pure devotees, engage in devotional service, and follow religious principles can gradually come to the spiritual path.
The Śrīmad-Bhāgavatam (5.5.2) declares:
"mahat-sevāṁ dvāram āhur vimukteḥ" - serving great devotees opens the door to liberation.
"tamo-dvāraṁ yoṣitāṁ saṅgi-saṅgam" - attachment to materialists leads one to darkness.
Thus, only through devotional association can one gain the strength to overcome illusion and develop a determined mind to serve Krishna with love.
एक टिप्पणी भेजें