Bhagavad Gita Adhyay 7 Shlok 29 में श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो भक्त जरा (बुढ़ापा) और मृत्यु से मुक्ति चाहते हैं, वे उनकी शरण लेकर ब्रह्म, अध्यात्म और समस्त दिव्य कर्मों का पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं।
श्लोक:
जरामरणमोक्षाय मामाश्रित्य यतन्ति ये।
ते ब्रह्म तद्विदुः कृत्स्नमध्यात्मं कर्म चाखिलम्॥२९॥
Transliteration:
jarā-maraṇa-mokṣhāya mām āśhritya yatanti ye
te brahma tadviduḥ kṛitsnam adhyātmaṁ karma chākhilam
जो जरा तथा मृत्यु से मुक्ति पाने के लिए यत्नशील रहते हैं, वे बुद्धिमान व्यक्ति मेरी भक्ति की शरण ग्रहण करते हैं। वे वास्तव में ब्रह्म हैं क्योंकि वे दिव्य कर्मों के विषय में पूरी तरह से जानते हैं।
Meaning:
Those who strive for liberation from old age and death take refuge in Me. They truly understand Brahman, the self, and the entire field of action (karma) in its entirety.
जन्म, मृत्यु, जरा तथा रोग इस भौतिक शरीर को सताते हैं, आध्यात्मिक शरीर को नहीं। आध्यात्मिक शरीर के लिए न जन्म है, न मृत्यु, न जरा, न रोग।
अतः जिसे आध्यात्मिक शरीर प्राप्त हो जाता है, वह भगवान् का पार्षद बन जाता है और नित्य भक्ति करता है। वही मुक्त है। अहं ब्रह्मास्मि- मैं आत्मा हूँ। कहा गया है कि मनुष्य को चाहिए कि वह यह समझे कि मैं ब्रह्म या आत्मा हूँ। जीवन का यह ब्रह्मबोध ही भक्ति है, जैसा कि इस श्लोक में कहा गया है।
शुद्धभक्त ब्रह्म पद पर आसीन होते हैं और वे दिव्य कर्मों के विषय में सब कुछ जानते रहते हैं। भगवान् की दिव्यसेवा में रत रहने वाले चार प्रकार के अशुद्ध भक्त हैं, जो अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं और भगवत्कृपा से जब वे पूर्णतया कृष्णभावनाभावित हो जाते हैं, तो परमेश्वर की संगति का लाभ उठाते हैं। किन्तु देवताओं के उपासक कभी भी भगवद्धाम नहीं पहुँच पाते।
यहाँ तक कि अल्पज्ञ ब्रह्मभूत व्यक्ति भी कृष्ण के परमधाम, गोलोक वृन्दावन को प्राप्त नहीं कर पाते। केवल ऐसे व्यक्ति, जो कृष्णभावनामृत में कर्म करते हैं (माम् आश्रित्य) वे ही ब्रह्म कहलाने के अधिकारी होते हैं, क्योंकि वे सचमुच ही कृष्णधाम पहुँचने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। ऐसे व्यक्तियों को कृष्ण के विषय में कोई भ्रान्ति नहीं रहती और वे सचमुच ब्रह्म हैं।
जो लोग भगवान् के अर्चा (स्वरूप) की पूजा करने में लगे रहते हैं या भवबन्धन से मुक्ति पाने के लिए निरन्तर भगवान् का ध्यान करते हैं, वे भी ब्रह्म, अधिभूत आदि के तात्पर्य को समझते हैं, जैसा कि भगवान् ने अगले अध्याय में बताया है।
Birth, death, old age, and disease afflict the material body not the spiritual body. The spiritual body is eternal, beyond decay and disease. One who attains it becomes a servant of the Lord and engages in constant devotional service. Such a person is truly liberated.
To realize “Aham Brahmasmi - I am spirit” is the beginning of liberation. But beyond that, those who surrender to Krishna attain complete knowledge of Brahman, the Self, and all divine actions (karma).
Although impure devotees (distressed, seekers, curious, or desirers of wealth) may begin devotion, when they become purified through bhakti, they are elevated to true Brahma-realization and reach Krishna's personal abode.
Even those who worship demigods or understand Brahman superficially may not reach the ultimate goal. Only those who perform actions under Krishna consciousness (taking shelter in Him) truly qualify as Brahman-realized.
They develop no illusion about Krishna and understand the deep principles of Brahman, Adhyatma, and divine karma. This full realization leads to liberation from material bondage and entrance into the spiritual realm as Krishna elaborates further in the next chapter.
एक टिप्पणी भेजें