Bhagavad Gita Adhyay 7 Shlok 8 में श्रीकृष्ण बताते हैं कि वह किस प्रकार इस संसार में विविध रूपों में विद्यमान हैं, जैसे जल का स्वाद, सूर्य-चन्द्रमा की प्रभा, वेदों में प्रणव (ॐ), आकाश में ध्वनि और मनुष्य में सामर्थ्य।
श्लोक:
रसोऽहमप्सु कौन्तेय प्रभास्मि शशिसूर्ययोः।
प्रणवः सर्ववेदेषु शब्दः खे पौरुषं नृषु॥८॥
Transliteration:
raso ’ham apsu kaunteya prabhāsmi śhaśhi-sūryayoḥ
praṇavaḥ sarva-vedeṣhu śhabdaḥ khe pauruṣhaṁ nṛiṣhu
हे कुन्तीपुत्र! मैं जल का स्वाद हूँ, सूर्य तथा चन्द्रमा का प्रकाश हूँ, वैदिक मन्त्रों में ओंकार हूँ, आकाश में ध्वनि हूँ तथा मनुष्य में सामर्थ्य हूँ।
Meaning:
O son of Kunti, I am the taste of water, the light of the sun and the moon, the syllable Om in the Vedic mantras; I am the sound in ether and the ability in humans.
यह श्लोक बताता है कि भगवान् किस प्रकार अपनी विविध परा तथा अपरा शक्तियों द्वारा सर्वव्यापी हैं। परमेश्वर की प्रारम्भिक अनुभूति उनकी विभिन्न शक्तियों द्वारा हो सकती है और इस प्रकार उनका निराकार रूप में अनुभव होता है। जिस प्रकार सूर्यदेवता एक पुरुष है और अपनी सर्वव्यापी शक्ति- सूर्यप्रकाश-द्वारा अनुभव किया जाता है, उसी प्रकार भगवान् अपने धाम में रहते हुए भी अपनी सर्वव्यापी शक्तियों द्वारा अनुभव किये जाते हैं।
जल का स्वाद जल का मूलभूत गुण है। कोई भी व्यक्ति समुद्र का जल नहीं पीना चाहता क्योंकि इसमें शुद्ध जल के स्वाद के साथ-साथ नमक मिला रहता है। जल के प्रति आकर्षण का कारण स्वाद की शुद्धि है और यह शुद्ध स्वाद भगवान् की शक्तियों में से एक है। निर्विशेषवादी व्यक्ति जल में भगवान् की उपस्थिति जल के स्वाद के कारण अनुभव करता है और सगुणवादी भगवान् का गुणगान करता है, क्योंकि वे प्यास बुझाने के लिए सुस्वादु जल प्रदान करते हैं।
परमेश्वर को अनुभव करने की यही विधि है। व्यवहारतः सगुणवाद तथा निर्विशेषवाद में कोई मतभेद नहीं है। जो ईश्वर को जानता है, वह यह भी जानता है कि प्रत्येक वस्तु में एकसाथ सगुणबोध तथा निर्गुणबोध निहित होता है और इनमें कोई विरोध नहीं है। अतः भगवान् चैतन्य ने अपना शुद्ध सिद्धान्त प्रतिपादित किया, जो अचिन्त्य भेदाभेद-तत्त्व कहलाता है।
सूर्य तथा चन्द्रमा का प्रकाश भी मूलतः ब्रह्मज्योति से निकलता है, जो भगवान् का निर्विशेष प्रकाश है। प्रणव या ओंकार प्रत्येक वैदिक मन्त्र के प्रारम्भ में भगवान् को सम्बोधित करने के लिए प्रयुक्त दिव्य ध्वनि है। चूँकि निर्विशेषवादी परमेश्वर कृष्ण को उनके असंख्य नामों के द्वारा पुकारने से भयभीत रहते हैं, अतः वे ओंकार का उच्चारण करते हैं, किन्तु उन्हें इसकी तनिक भी अनुभूति नहीं होती कि ओंकार कृष्ण का शब्द स्वरूप है। कृष्णभावनामृत का क्षेत्र व्यापक है और जो इस भावनामृत को जानता है, वह धन्य है। जो कृष्ण को नहीं जानते वे मोहग्रस्त रहते हैं। अतः कृष्ण का ज्ञान मुक्ति है और उनके प्रति अज्ञान बन्धन है।
This verse explains how the Supreme Lord pervades everything through His spiritual and material energies. The initial realization of God begins with perceiving His various manifestations - like the taste of water, the light of the sun and moon, the sound in space, the syllable Om in the Vedas, and strength in humans.
Just like the sun god can be experienced through sunlight, the Lord, though situated in His own transcendental realm, can be experienced everywhere through His energies.
Water's taste is its essential property, and Krishna says He is that pure taste. One doesn’t drink salty ocean water, but fresh water attracts us - that pure taste is Krishna’s energy.
Impersonalists experience God through such energies, while personalists glorify Him as the provider of that refreshing water. This is how both impersonal and personal aspects of God can be simultaneously accepted - there is no contradiction. This is the basis of Lord Chaitanya’s achintya bheda-abheda tattva (inconceivable oneness and difference).
The brilliance of the sun and moon originates from Brahmajyoti - the impersonal effulgence of the Lord. The syllable Om is used at the beginning of every Vedic mantra and addresses the Lord.
While impersonalists fear chanting the Lord’s innumerable personal names, they often chant Om, not realizing it is Krishna’s sound representation. One who knows Krishna in truth is liberated; one who does not, remains in material bondage.
एक टिप्पणी भेजें