🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 8 श्लोक 27 | Bhagavad Gita Chapter 8 Shlok 27

भगवद गीता अध्याय 8 श्लोक 27

Bhagavad Gita Adhyay 8 Shlok 27 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को यह बताते हैं कि जो योगी दोनों मार्गों (प्रकाश और अंधकार) को जानता है, वह कभी भ्रमित नहीं होता। इसलिए अर्जुन से कहा गया है कि वह हर समय योग (भक्ति) में स्थित रहे।
bhagavad-gita-chapter-8-shlok-27
श्लोक:
नैते सृती पार्थ जानन्योगी मुह्यति कश्चन।
तस्मात्सर्वेषु कालेषु योगयुक्तो भवार्जुन॥२७॥

Transliteration:
naite sṛitī pārtha jānan yogī muhyati kaśhchana
tasmāt sarveṣhu kāleṣhu yoga-yukto bhavārjuna

अर्थ:

हे अर्जुन! यद्यपि भक्तगण इन दोनों मार्गों को जानते हैं, किन्तु वे मोहग्रस्त नहीं होते। अतः तुम भक्ति में सदैव स्थिर रहो।

Meaning:
O Arjuna, the yogi who understands these two paths is never bewildered. Therefore, remain steadfast in devotion (yoga) at all times.

तात्पर्य:

भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को यह उपदेश दे रहे हैं कि आत्मा के इस जगत् से प्रयाण के दोनों मार्गों (प्रकाश और अंधकार) को सुनकर विचलित नहीं होना चाहिए।
एक भगवद्भक्त को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए कि उसकी मृत्यु स्वेच्छा से होगी या दैववशात्।

उसे केवल कृष्णभावनामृत में स्थिर रहकर हरे कृष्ण महामंत्र का निरंतर जप करना चाहिए।
इन दोनों मार्गों की चिंता करना व्यर्थ और कष्टप्रद है।
भक्ति में तल्लीन होकर ही भगवद्धाम का मार्ग सुगम, सुनिश्चित और सीधा बनता है।

इस श्लोक में प्रयुक्त शब्द "योगयुक्तः" विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
जो योग में स्थित है, वह सभी कार्यों में कृष्णभावना में रत रहता है।

श्री रूप गोस्वामी का उपदेश है:
अनासक्तस्य विषयान् यथार्हम् उपयुञ्जतः -
मनुष्य को संसार के विषयों से अनासक्त रहकर केवल कृष्ण की सेवा में सब कुछ करना चाहिए।
इसे ही "युक्तवैराग्य" कहते हैं, जिससे आत्मिक सिद्धि मिलती है।

इसलिए भक्त कभी इन वर्णनों से भ्रमित नहीं होता, क्योंकि वह जानता है कि उसकी भक्ति ही उसे निश्चयपूर्वक भगवद्धाम ले जाएगी।

Lord Krishna instructs Arjuna that one should not be confused or disturbed by knowing about the two cosmic paths the path of light (leading to no return) and the path of darkness (leading to rebirth).

A devotee should not worry about the exact time or condition of death whether it is planned or accidental.
Instead, he should remain firmly situated in Krishna consciousness and chant the holy name of the Lord consistently.

The best way to attain the Lord's abode is by being always engaged in devotional service, without concern for favorable or unfavorable external conditions.

The word "yoga-yuktaḥ" emphasizes continuous engagement in devotional service.
As Śrī Rūpa Gosvāmī instructs:
One should accept everything for Krishna’s service, without attachment or aversion.
This is called yukta-vairāgya, and it leads to perfection.

Therefore, a devotee is never bewildered, because he knows that his destination Krishna’s abode is assured through steady devotion.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने