Bhagavad Gita Adhyay 8 Shlok 5 में श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो भक्त जीवन के अंतिम क्षण में केवल उनका स्मरण करते हुए शरीर का त्याग करता है, वह निःसंदेह परमधाम को प्राप्त करता है।
श्लोक:
अन्तकाले च मामेव स्मरन्मुक्त्वा कलेवरम्।
यः प्रयाति स मद्भावं याति नास्त्यत्र संशयः॥५॥
Transliteration:
anta-kāle cha mām eva smaran muktvā kalevaram
yaḥ prayāti sa mad-bhāvaṁ yāti nāstyatra sanśhayaḥ
और जीवन के अन्त में जो केवल मेरा स्मरण करते हुए शरीर का त्याग करता है, वह तुरन्त मेरे स्वभाव को प्राप्त करता है। इसमें रंचमात्र भी सन्देह नहीं है।
Meaning:
And whoever, at the end of life, quits his body remembering Me alone at once attains My nature. Of this, there is no doubt.
इस श्लोक में कृष्णभावनामृत की महत्ता दर्शित की गई है। जो कोई भी कृष्णभावनामृत में अपना शरीर छोड़ता है, वह तुरन्त परमेश्वर के दिव्य स्वभाव (मद्भाव) को प्राप्त होता है। परमेश्वर शुद्धातिशुद्ध है, अतः जो व्यक्ति कृष्णभावनाभावित होता है, वह भी शुद्धातिशुद्ध होता है।
स्मरन् शब्द महत्त्वपूर्ण है। श्रीकृष्ण का स्मरण उस अशुद्ध जीव से नहीं हो सकता, जिसने भक्ति में रहकर कृष्णभावनामृत का अभ्यास नहीं किया।
अतः मनुष्य को चाहिए कि जीवन के प्रारम्भ से ही कृष्णभावनामृत का अभ्यास करे। यदि जीवन के अन्त में सफलता वांछनीय है तो कृष्ण का स्मरण करना अनिवार्य है।
अतः मनुष्य को निरन्तर
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
भगवान् चैतन्य ने उपदेश दिया है कि मनुष्य को वृक्ष के समान सहिष्णु होना चाहिए (तरोरिवसहिष्णुना)।
हरे कृष्ण महामन्त्र का जप करने वाले व्यक्ति को अनेक व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है।
तो भी इस महामन्त्र का जप करते रहना चाहिए, जिससे जीवन के अन्त समय कृष्णभावनामृत का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त हो सके।
This verse emphasizes the supreme importance of Krishna consciousness. One who remembers Lord Krishna at the time of death instantly attains His divine nature.
The word "smaran" (remembering) is crucial. One cannot remember Krishna at death unless one has practiced devotional service throughout life. Therefore, it is essential to cultivate Krishna consciousness from the beginning of life.
Chanting the Hare Krishna Mahamantra
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare
should be done constantly.
Lord Chaitanya advised that one should be humbler than a blade of grass and more tolerant than a tree (taror iva sahisnuna). Even if obstacles come, one should continue chanting.
By doing so, one can be assured of perfect remembrance of the Lord at the final moment and thus attain liberation and enter the Supreme Lord’s eternal abode.
एक टिप्पणी भेजें