🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 8 श्लोक 6 | Bhagavad Gita Chapter 8 Shlok 6

भगवद गीता अध्याय 8 श्लोक 6

Bhagavad Gita Adhyay 8 Shlok 6 में श्रीकृष्ण अर्जुन को बताते हैं कि मृत्यु के समय जो भाव मन में होता है, उसी अनुसार प्राणी को अगला जन्म मिलता है। इसलिए कृष्ण भावनामृत में स्थित रहना अत्यंत आवश्यक है।
bhagavad-gita-chapter-8-shlok-6
श्लोक:
यं यं वापि स्मरन्भावं त्यजत्यन्ते कलेवरम्।
तं तमेवैति कौन्तेय सदा तद्भावभावितः॥६॥

Transliteration:
yaṁ yaṁ vāpi smaran bhāvaṁ tyajatyante kalevaram
taṁ tam evaiti kaunteya sadā tad-bhāva-bhāvitaḥ

अर्थ:

हे कुन्तीपुत्र! शरीर त्यागते समय मनुष्य जिस-जिस भाव का स्मरण करता है, वह उस-उस भाव को निश्चित रूप से प्राप्त होता है।

Meaning:
O son of Kunti, whatever state of being one remembers when he quits his body, that state he will attain without fail.

तात्पर्य:

यहाँ पर मृत्यु के समय अपना स्वभाव बदलने की विधि का वर्णन है। जो व्यक्ति अन्त समय कृष्ण का चिन्तन करते हुए शरीर त्याग करता है, उसे परमेश्वर का दिव्य स्वभाव प्राप्त होता है। किन्तु यह सत्य नहीं है कि यदि कोई मृत्यु के समय कृष्ण के अतिरिक्त और कुछ सोचता है तो उसे भी दिव्य अवस्था प्राप्त होती है। हमें इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
तो फिर कोई मन की सही अवस्था में किस प्रकार मरे? महापुरुष होते हुए भी महाराज भरत ने मृत्यु के समय एक हिरन का चिन्तन किया, अतः अगले जीवन में हिरन के शरीर में उनका देहान्तरण हुआ। यद्यपि हिरन के रूप में उन्हें अपने विगत कर्मों की स्मृति थी, किन्तु उन्हें पशु शरीर धारण करना ही पड़ा।
निस्सन्देह मनुष्य के जीवन भर के विचार संचित होकर मृत्यु के समय उसके विचारों को प्रभावित करते हैं, अतः इस जीवन से उसका अगला जीवन बनता है। अगर कोई इस जीवन में सतोगुणी होता है और निरन्तर कृष्ण का चिन्तन करता है तो सम्भावना यही है कि मृत्यु के समय उसे कृष्ण का स्मरण बना रहे। इससे उसे कृष्ण के दिव्य स्वभाव को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
यदि कोई दिव्यरूप से कृष्ण की सेवा में लीन रहता है तो उसका अगला शरीर दिव्य (आध्यात्मिक) ही होगा, भौतिक नहीं। अतः जीवन के अन्त समय अपने स्वभाव को सफलतापूर्वक बदलने के लिए हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का जप करना सर्वश्रेष्ठ विधि है।

This verse explains the method for changing one's nature at the time of death. If one remembers Krishna while quitting the body, they attain the Lord’s divine nature. But it is not true that thinking of anything other than Krishna at death will also lead to a divine state. We must be cautious about this point.
How then can one be in the proper state of mind at death? Even a great soul like Maharaj Bharata thought of a deer at the time of death and was thus reborn as a deer. Although he retained memory of his past life, he still had to accept an animal body.
Certainly, the thoughts and consciousness one cultivates during life accumulate and influence the final thoughts at the moment of death. Thus, this life shapes the next. If one remains in the mode of goodness and constantly thinks of Krishna, it is likely that Krishna will be remembered at death, which helps one attain the divine nature of Krishna.
One who is spiritually engaged in Krishna's service will receive a spiritual (not material) body in the next life. Therefore, the best method for preparing the mind for a successful end is the chanting of:
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare
Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने