🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 9 श्लोक 22 | Bhagavad Gita Chapter 9 Shlok 22

भगवद गीता अध्याय 9 श्लोक 22

Bhagavad Gita Adhyay 9 Shlok 22 में श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो भक्त अनन्य भाव से केवल भगवान की शरण में रहते हैं और उनका ध्यान करते हैं, उनके योग (आवश्यकताओं) और क्षेम (संरक्षण) की जिम्मेदारी स्वयं भगवान उठाते हैं।
bhagavad-gita-chapter-9-shlok-22
श्लोक:
अनन्याश्चिन्तयन्तो मां ये जनाः पर्युपासते।
तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम्॥२२॥

Transliteration:
ananyāśh chintayanto māṁ ye janāḥ paryupāsate
teṣhāṁ nityābhiyuktānāṁ yoga-kṣhemaṁ vahāmyaham

अर्थ:

किन्तु जो लोग अनन्यभाव से मेरे दिव्यस्वरूप का ध्यान करते हुए निरन्तर मेरी पूजा करते हैं, उनकी जो आवश्यकताएँ होती हैं, उन्हें मैं पूरा करता हूँ और जो कुछ उनके पास है, उसकी रक्षा करता हूँ।

Meaning:
But those who always worship Me with exclusive devotion, meditating on My transcendental form to them I carry what they lack, and I preserve what they have.

तात्पर्य:

जो एक क्षण भी कृष्णभावनामृत के बिना नहीं रह सकता, वह चौबीस घण्टे कृष्ण का चिन्तन करता है और श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पादसेवन, वन्दन, अर्चन, दास्य, सख्यभाव तथा आत्मनिवेदन के द्वारा भगवान् के चरणकमलों की सेवा में रत रहता है।
ऐसे कार्य शुभ होते हैं और आध्यात्मिक शक्ति से पूर्ण होते हैं, जिससे भक्त को आत्म-साक्षात्कार होता है और उसकी यही एकमात्र कामना रहती है कि वह भगवान् का सान्निध्य प्राप्त करे। ऐसा भक्त निश्चित रूप से बिना किसी कठिनाई के भगवान् के पास पहुँचता है। यह योग कहलाता है।
ऐसा भक्त भगवत्कृपा से इस संसार में पुनः नहीं आता। क्षेम का अर्थ है भगवान् द्वारा कृपामय संरक्षण। भगवान् योग द्वारा पूर्णतया कृष्णभावनाभावित होने में सहायक बनते हैं और जब भक्त पूर्ण कृष्णभावनाभावित हो जाता है तो भगवान् उसे दुःखमय बद्धजीवन में फिर से गिरने से उसकी रक्षा करते हैं।

One who cannot live even a moment without Krishna consciousness constantly engages in remembering the Lord through devotional practices such as hearing, chanting, remembering, serving His feet, offering prayers, worshiping, becoming His servant, being His friend, and surrendering completely.

These devotional acts are spiritually potent and help the devotee attain self-realization, with the sole desire of reaching the Lord’s divine presence. Such a devotee surely reaches Krishna without difficulty. This is the true meaning of yoga union with God.

“Kṣema” refers to the merciful protection of the Lord. Krishna personally helps such devotees become fully absorbed in Him (yoga), and once they are fully Krishna conscious, He protects them from falling back into the miserable, conditioned material life. Such devotees, by Krishna’s grace, do not return to this world of suffering.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने