🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 9 श्लोक 33 | Bhagavad Gita Chapter 9 Shlok 33

भगवद गीता अध्याय 9 श्लोक 33

Bhagavad Gita Adhyay 9 Shlok 33 में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जब स्त्रियाँ, वैश्य, शूद्र जैसे सामान्य व्यक्ति भी भक्ति द्वारा मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं, तो पुण्यात्मा ब्राह्मण, भक्त और राजर्षि तो निश्चित रूप से मेरे धाम को प्राप्त कर सकते हैं। इस नश्वर और दुःखमय संसार में आकर मेरी भक्ति करो।
bhagavad-gita-chapter-9-shlok-33
श्लोक:
किं पुनर्ब्राह्मणाः पुण्या भक्ता राजर्षयस्तथा ।
अनित्यमसुखं लोकमिमं प्राप्य भजस्व माम् ॥३३॥

Transliteration:
kiṁ punar brāhmaṇāḥ puṇyā bhaktā rājarṣhayas tathā
anityam asukhaṁ lokam imaṁ prāpya bhajasva mām

अर्थ:

फिर धर्मात्मा ब्राह्मणों, भक्तों तथा राजर्षियों के लिए तो कहना ही क्या है! अतः इस क्षणिक दुःखमय संसार में आ जाने पर मेरी प्रेमाभक्ति में अपने आपको लगाओ।

Meaning:
How much more then the holy brāhmaṇas, the devotees, and saintly kings! Having come to this temporary and unhappy world, engage yourself in My loving service.

तात्पर्य:

इस संसार में कई श्रेणियों के लोग हैं, किन्तु तो भी यह संसार किसी के लिए सुखमय स्थान नहीं है। यहाँ स्पष्ट कहा गया है- अनित्यम् असुखं लोकम् - यह जगत् अनित्य तथा दुःखमय है और किसी भी भले मनुष्य के रहने लायक नहीं है। भगवान् इस संसार को क्षणिक तथा दुःखमय घोषित कर रहे हैं।
कुछ दार्शनिक, विशेष रूप से मायावादी, कहते हैं कि यह संसार मिथ्या है, किन्तु भगवद्गीता से हम यह जान सकते हैं कि यह संसार मिथ्या नहीं है, यह अनित्य है।
अनित्य तथा मिथ्या में अन्तर है। यह संसार अनित्य है, किन्तु एक दूसरा भी संसार है, जो नित्य है। यह संसार दुःखमय है, किन्तु दूसरा संसार नित्य तथा आनन्दमय है।
अर्जुन का जन्म ऋषितुल्य राजकुल में हुआ था। अतः भगवान् उससे भी कहते हैं, "मेरी सेवा करो और शीघ्र ही मेरे धाम को प्राप्त करो।" किसी को भी इस अनित्य संसार में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि यह दुःखमय है। प्रत्येक व्यक्ति को भगवान् के हृदय से लगना चाहिए, जिससे वह सदैव सुखी रह सके।
भगवद्भक्ति ही एकमात्र ऐसी विधि है, जिसके द्वारा सभी वर्गों के लोगों की सारी समस्याएँ सुलझाई जा सकती हैं। अतः प्रत्येक व्यक्ति को कृष्णभावनामृत स्वीकार करके अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए।

In this world, there are many categories of people, but still, this world is not a happy place for anyone. Here, it is clearly stated anityam asukhaṁ lokam this world is temporary and full of misery, not fit for the stay of any gentle soul. The Lord declares this material world to be fleeting and painful.
Some philosophers, especially the Māyāvādīs, say that the world is false (mithyā), but from the Bhagavad Gita, we learn that the world is not false it is temporary (anitya). There is a difference between false and temporary. This world is temporary, but there is another world that is eternal (nitya). This world is miserable, but that other world is eternal and blissful.
Arjuna was born in a royal family akin to sages. Therefore, the Lord also tells him, "Serve Me and you will soon attain My abode." No one should remain in this temporary world, because it is full of suffering.
Everyone should take shelter in the Lord’s heart to remain truly happy. Devotional service to the Lord is the only method by which all classes of people can resolve their life’s problems. Therefore, everyone should accept Krishna consciousness and make their life successful.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने