🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 31 | Bhagavad Gita Chapter 11 Shlok 31

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 31

Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 31 में अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप को देखकर कहता है कि वह इस उग्र रूप में भगवान को पहचान नहीं पा रहा है। वह उनसे पूछता है कि वे कौन हैं और इस रूप को धारण करने का उद्देश्य क्या है।
bhagavad-gita-chapter-11-shlok-31
श्लोक:
आख्याहि मे को भवानुग्ररूपो
नमोऽस्तु ते देववर प्रसीद ।
विज्ञातुमिच्छामि भवन्तमाद्यं
न हि प्रजानामि तव प्रवृत्तिम् ॥३१॥

Transliteration:
ākhyāhi me ko bhavān ugra-rūpo
namo ’stu te deva-vara prasīda
vijñātum ichchhāmi bhavantam ādyaṁ
na hi prajānāmi tava pravṛittim

अर्थ:

हे देवेश ! कृपा करके मुझे बतलाइये कि इतने उग्ररूप में आप कौन हैं ? मैं आपको नमस्कार करता हूँ, कृपा करके मुझपर प्रसन्न हों। आप आदि भगवान् हैं। मैं आपको जानना चाहता हूँ, क्योंकि मैं नहीं जान पा रहा हूँ कि आपका प्रयोजन क्या है।

Meaning:
O Lord of the gods! Kindly tell me who You are in this terrifying form. I offer my salutations to You—please be gracious to me. I wish to understand You as the original being, for I do not know Your purpose.

तात्पर्य:

कृष्ण के इस विराट उग्र रूप को देखकर अर्जुन भ्रमित हो जाता है और पूछता है कि यह रूप किसलिए है। वह जानना चाहता है कि भगवान इस स्वरूप को क्यों प्रकट कर रहे हैं। यह अर्जुन की जिज्ञासा और भक्ति दोनों को दर्शाता है।

Krishna’s terrifying universal form confuses Arjuna. In humility, he seeks to know who the Lord truly is in this form and what divine purpose this manifestation serves. His words reflect both reverence and deep desire for understanding.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने