Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 32 में भगवान श्रीकृष्ण अपने विराट रूप में अर्जुन से कहते हैं कि वे संहार रूपी काल हैं। वे इस संसार को नष्ट करने के लिए ही प्रकट हुए हैं, और युद्ध में उपस्थिति सभी योद्धा पहले से ही मारे जा चुके हैं चाहे अर्जुन युद्ध करे या न करे।
श्लोक:
कालोऽस्मि लोकक्षयकृत्प्रवृद्धो
लोकान्समाहर्तुमिह प्रवृत्तः ।
ऋतेऽपि त्वां न भविष्यन्ति सर्वे
येऽवस्थिताः प्रत्यनीकेषु योधाः ॥३२॥
Transliteration:
kālo ’smi loka-kṣhaya-kṛit pravṛiddho
lokān samāhartum iha pravṛittaḥ
ṛite ’pi tvāṁ na bhaviṣhyanti sarve
ye ’vasthitāḥ pratyanīkeṣhu yodhāḥ
भगवान ने कहा – मैं काल हूँ, जो संसार का संहार करने के लिए बढ़ा हुआ है। यहाँ मैं लोकों के संहार हेतु प्रवृत्त हुआ हूँ। तुम्हारे (पाण्डवों) बिना भी जो योद्धा विरोधी सेनाओं में खड़े हैं, वे सभी नष्ट हो जाएंगे।
Meaning:
The Supreme Lord said I am Time, the great destroyer of the worlds, and I have come here to annihilate all people. With the exception of you [the Pandavas], all the soldiers on both sides will be slain.
यद्यपि अर्जुन जानता था कि श्रीकृष्ण उसके परम मित्र हैं, फिर भी जब उन्होंने विराट, उग्र और विनाशकारी रूप धारण किया, तो अर्जुन भयभीत और जिज्ञासु हो उठा। भगवान ने अपने को “काल” कहकर परिचय दिया वह शक्ति जो समय के साथ सबका संहार करती है।
वेदों में कहा गया है कि मृत्यु से कोई नहीं बच सकता, चाहे वह ब्राह्मण हो या योद्धा। यहाँ भगवान स्पष्ट करते हैं कि यह युद्ध केवल एक माध्यम है जिनका विनाश निश्चित है, वे युद्ध करें या न करें, काल उन्हें निगल ही जाएगा। यदि अर्जुन न लड़े, तब भी वे मारे ही जाएंगे।
Although Arjuna knew Krishna as his divine friend, witnessing this ferocious form shook him. Krishna now declares Himself as Time the ultimate force of destruction. As per the Vedic truth, all beings regardless of caste or power are ultimately devoured by Time. Krishna reassures Arjuna that even if he refrains from fighting, all these warriors will still perish, for it is already destined. Arjuna is merely an instrument in the grand design of divine will.
एक टिप्पणी भेजें