🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 34 | Bhagavad Gita Chapter 11 Shlok 34

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 34

Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 34 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि युद्ध में प्रमुख योद्धाओं का वध पहले ही उनके द्वारा सुनिश्चित हो चुका है। अब अर्जुन को केवल भगवान की इच्छा के अनुसार कार्य करना है और बिना भय के युद्ध करना है।
bhagavad-gita-chapter-11-shlok-34
श्लोक:
द्रोणं च भीष्मं च जयद्रथं च
कर्णं तथान्यानपि योधवीरान् ।
मया हतांस्त्वं जहि माव्यथिष्ठा
युध्यस्व जेतासि रणे सपत्नान् ॥३४॥

Transliteration:
droṇaṁ cha bhīṣhmaṁ cha jayadrathaṁ cha
karṇaṁ tathānyān api yodha-vīrān
mayā hatāṁs tvaṁ jahi mā vyathiṣhṭhā
yudhyasva jetāsi raṇe sapatnān

अर्थ:

द्रोण, भीष्म, जयद्रथ, कर्ण तथा अन्य महान योद्धा पहले ही मेरे द्वारा मारे जा चुके हैं। अतः तुम उनका वध करो और तनिक भी विचलित न होओ। तुम केवल युद्ध करो। युद्ध में तुम अपने शत्रुओं को परास्त करोगे।

Meaning:
Dronacharya, Bhishma, Jayadratha, Karna, and other brave warriors have already been slain by Me. Therefore, you merely be an instrument and slay them. Do not fear just fight! You will surely conquer your enemies in battle.

तात्पर्य:

प्रत्येक योजना भगवान् की बनाई हुई होती है। लेकिन वे अपने भक्तों पर इतने कृपालु होते हैं कि जो भक्त उनकी इच्छानुसार उनकी योजना का पालन करते हैं, उन्हें वे उसका श्रेय भी दे देते हैं। भगवान् की इच्छानुसार कार्य करने वाले भक्त को ही सफलता का अधिकारी बनाया जाता है।
इसलिए जीवन का उद्देश्य यही होना चाहिए कि मनुष्य गुरु के माध्यम से भगवान को जाने और कृष्णभावनामृत में रहकर कार्य करे। यही योजना उसे जीवन-संघर्ष में विजयी बनाएगी।

Every plan is designed by the Supreme Lord Himself. Yet, in His kindness, He gives credit to the devotees who follow and execute His divine will. Krishna encourages Arjuna to become a conscious instrument of that will. When one acts in Krishna consciousness, guided by a bona fide spiritual teacher, one becomes aligned with God’s plan. Such alignment leads to true victory in the battles of life.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने