🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 40 | Bhagavad Gita Chapter 11 Shlok 40

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 40

Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 40 में अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण को चारों दिशाओं से नमस्कार करता है। वह उनकी अनन्त शक्ति, पराक्रम और सर्वव्यापकता को स्वीकार करता है।
bhagavad-gita-chapter-11-shlok-40
श्लोक:
नमः पुरस्तादथ पृष्ठतस्ते
नमोऽस्तु ते सर्वत एव सर्व ।
अनन्तवीर्यामितविक्रमस्त्वं
सर्वं समाप्नोषि ततोऽसि सर्वः ॥४०॥

Transliteration:
namaḥ purastād atha pṛiṣhṭhatas te
namo ’stu te sarvata eva sarva
ananta-vīryāmita-vikramas tvaṁ
sarvaṁ samāpnoṣhi tato ’si sarvaḥ

अर्थ:

आपको आगे पीछे तथा चारों ओर से नमस्कार है। हे असीम शक्ति! आप अनन्त पराक्रम के स्वामी हैं। आप सर्वव्यापी हैं, अतः आप सब कुछ हैं।

Meaning:
Obeisance to You from the front, from behind, and from all sides! O Lord of infinite power, You are all-pervading and hence You are everything.

तात्पर्य:

कृष्ण के प्रेम से अभिभूत उनका मित्र अर्जुन सभी दिशाओं से उनको नमस्कार कर रहा है। वह स्वीकार करता है कि कृष्ण समस्त बल तथा पराक्रम के स्वामी हैं और युद्धभूमि में एकत्र समस्त योद्धाओं से कहीं अधिक श्रेष्ठ हैं। विष्णुपुराण में (१.९.६९) कहा गया है-

योऽयं तवागतो देव समीपं देवतागण: ।
स त्वमेव जगत्स्रष्टा यतः सर्वगतो भवान् ॥

"आपके समक्ष जो भी आता है, चाहे वह देवता ही क्यों न हो, हे भगवान्! वह आपके द्वारा ही उत्पन्न है।"

Arjuna, overwhelmed by Krishna’s divine presence, offers obeisance from every direction. He acknowledges that Krishna is the source of all strength and valor, surpassing all warriors assembled in the battlefield.
As mentioned in the Vishnu Purana (1.9.69), even the gods are born of Him, and He is the omnipresent creator of the universe.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने