Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 44 में अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण से क्षमा याचना करते हैं और उनके प्रति प्रेम, श्रद्धा तथा मित्रवत भाव से अपने अपराधों को क्षमा करने की प्रार्थना करते हैं।
श्लोक:
तस्मात्प्रणम्य प्रणिधाय कायं
प्रसादये त्वामहमीशमीड्यम् ।
पितेव पुत्रस्य सखेव सख्युः
प्रियः प्रियायार्हसि देव सोढुम् ॥४४॥
tasmāt praṇamya praṇidhāya kāyaṁ
prasādaye tvām aham īśham īḍyam
piteva putrasya sakheva sakhyuḥ
priyaḥ priyāyārhasi deva soḍhum
आप प्रत्येक जीव द्वारा पूजनीय भगवान् हैं। अतः मैं गिरकर सादर प्रणाम करता हूँ और आपकी कृपा की याचना करता हूँ। जिस प्रकार पिता अपने पुत्र की ढिठाई सहन करता है, या मित्र अपने मित्र की घृष्टता सह लेता है, या प्रिय अपनी प्रिया का अपराध सहन कर लेता है, उसी प्रकार आप कृपा करके मेरी त्रुटियों को सहन कर लें।
Meaning:
Therefore, bowing down and prostrating my body at Your feet, I seek Your mercy, O adorable Lord. As a father tolerates the impudence of his son, a friend the misbehavior of a friend, or a lover the mistakes of the beloved, please forgive my offenses.
कृष्ण के भक्त उनके साथ विविध प्रकार के सम्बन्ध रखते हैं - कोई कृष्ण को पुत्रवत्, कोई पति रूप में, कोई मित्र रूप में या कोई स्वामी के रूप में मान सकता है। कृष्ण और अर्जुन का सम्बन्ध मित्रता का है। जिस प्रकार पिता, पति या स्वामी सब अपराध सहन कर लेते हैं उसी प्रकार कृष्ण सहन करते हैं।
Arjuna expresses deep humility, recognizing Krishna as the Supreme Lord. He pleads for forgiveness with heartfelt devotion, just as close relationships naturally come with forgiveness and understanding whether between a father and son, friend and friend, or beloveds. This shows the loving and personal nature of the devotee's relationship with the divine.
एक टिप्पणी भेजें