🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 13 श्लोक 4 | Bhagavad Gita Chapter 13 Shlok 4

भगवद गीता अध्याय 13 श्लोक 4

Bhagavad Gita Adhyay 13 Shlok 4 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को संक्षेप में यह समझाने वाले हैं कि कर्मक्षेत्र (शरीर) क्या है, यह कैसे बना है, इसमें क्या परिवर्तन होते हैं, यह कहाँ से आता है, इसको जानने वाला कौन है और उसके क्या प्रभाव हैं।
bhagavad-gita-chapter-13-shlok-4
श्लोक:
तत्क्षेत्रं यच्च यादृक्च यद्विकारि यतश्च यत् ।
स च यो यत्प्रभावश्च तत्समासेन मे शृणु ॥४॥

Transliteration:
tat kṣhetraṁ yach cha yādṛik cha yad-vikāri yataśh cha yat
sa cha yo yat-prabhāvaśh cha tat samāsena me śhṛiṇu

अर्थ:

अब तुम मुझसे यह सब संक्षेप में सुनो कि कर्मक्षेत्र क्या है, यह किस प्रकार बना है, इसमें क्या परिवर्तन होते हैं, यह कहाँ से उत्पन्न होता है, इस कर्मक्षेत्र को जानने वाला कौन है और उसके क्या प्रभाव हैं।

Meaning:
Now hear from Me briefly what the field of activities is, what it is like, what its transformations are, where it comes from, who the knower of the field is, and what his influences are.

तात्पर्य:

भगवान् कर्मक्षेत्र (क्षेत्र) तथा कर्मक्षेत्र के ज्ञाता (क्षेत्रज्ञ) की स्वाभाविक स्थितियों का वर्णन कर रहे हैं। मनुष्य को यह जानना होता है कि यह शरीर किस प्रकार बना हुआ है, यह शरीर किन पदार्थों से बना है, यह किसके नियन्त्रण में कार्यशील है, इसमें किस प्रकार परिवर्तन होते हैं, ये परिवर्तन कहाँ से आते हैं, वे कारण कौन से हैं, आत्मा का चरम लक्ष्य क्या है तथा आत्मा का वास्तविक स्वरूप क्या है? मनुष्य को आत्मा तथा परमात्मा, उनके विभिन्न प्रभावों, उनकी शक्तियों आदि के अन्तर को भी जानना चाहिए।
यदि वह भगवान् द्वारा दिये गये वर्णन के आधार पर भगवद्गीता समझ ले, तो ये सारी बातें स्पष्ट हो जाएँगी। लेकिन उसे ध्यान रखना होगा कि प्रत्येक शरीर में वास करने वाले परमात्मा को जीव का स्वरूप न मान बैठे। ऐसा तो सक्षम पुरुष तथा अक्षम पुरुष को एकसमान बताने जैसा है।

The Lord is describing the natural situation of the field of activities (the body) and the knower of the field (the soul). One must understand how this body is constituted, from what elements it is made, under whose control it operates, what changes it undergoes, from where these changes originate, what are the causes, what is the ultimate goal of the soul, and what is its real nature. One must also know the difference between the soul and the Supersoul, as well as their various influences and powers. If one understands the Bhagavad Gita based on the Lord’s explanation, all these matters will become clear. However, one must take care not to mistake the Supersoul, who resides in every body, as being the same as the individual soul. This would be like equating a capable person with an incapable one.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने