🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 26-27 | Bhagavad Gita Chapter 17 Shlok 26-27

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 26-27

Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 26-27 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि "सत्" शब्द का प्रयोग शुभ कार्यों, यज्ञ, तप और दान में किया जाता है। यह परम सत्य और भक्ति की ओर संकेत करता है तथा भक्त और उसकी दिव्य क्रियाएँ भी 'सत्' कहलाती हैं।
bhagavad-gita-adhyay-17-shlok-26-27
श्लोक:
सद्भावे साधुभावे च सदित्येतत्प्रयुज्यते ।
प्रशस्ते कर्मणि तथा सच्छब्दः पार्थ युज्यते ॥२६॥

यज्ञे तपसि दाने च स्थितिः सदिति चोच्यते ।
कर्म चैव तदर्थीयं सदित्येवाभिधीयते ॥२७॥

Transliteration:
sad-bhāve sādhu-bhāve cha sad ity etat prayujyate
praśhaste karmaṇi tathā sach-chhabdaḥ pārtha yujyate

yajñe tapasi dāne cha sthitiḥ sad iti chochyate
karma chaiva tad-arthīyaṁ sad ity evābhidhīyate

अर्थ:

परम सत्य भक्तिमय यज्ञ का लक्ष्य है और उसे 'सत्' शब्द से अभिहित किया जाता है। हे पृथापुत्र! ऐसे यज्ञ का सम्पन्नकर्ता भी 'सत्' कहलाता है, जिस प्रकार यज्ञ, तप तथा दान के सारे कर्म भी, जो परमपुरुष को प्रसन्न करने के लिए सम्पन्न किये जाते हैं, 'सत्' हैं।

Meaning:
The word Sat is used to denote the eternal truth, goodness, and auspicious acts. O son of Prithā, sacrifice, austerity, and charity performed to please the Supreme are also called Sat, as are the performers of such acts.

तात्पर्य:

प्रशस्ते कर्मणि अर्थात् "नियत कर्तव्य" वैदिक संस्कारों की ओर संकेत करता है, जो गर्भाधान से लेकर मृत्यु तक होते हैं। ये संस्कार जीव की चरम मुक्ति के लिए होते हैं और इनके समय ॐ तत् सत् का उच्चारण करने की संस्तुति की जाती है।
सद्भाव तथा साधुभाव आध्यात्मिक स्थिति के सूचक हैं। कृष्णभावनामृत में किया गया हर कर्म सत् है और जो व्यक्ति इन कार्यों के प्रति समर्पित है, वही साधु कहलाता है। श्रीमद्भागवत (3.25.25) में कहा गया है कि सत्संग से ही आध्यात्मिक विषय स्पष्ट होता है। बिना सत्संग के दिव्य ज्ञान उपलब्ध नहीं हो सकता।
यज्ञ, दीक्षा, यज्ञोपवीत संस्कार और अन्य सभी शुभ कर्मों में ॐ तत् सत् का उच्चारण अनिवार्य है। तदर्थीयं शब्द का अर्थ है- ऐसे सभी कार्य, जो भगवान के लिए हों, जैसे मंदिर में सेवा, भोग अर्पण करना या उनके यश का प्रसार करना। इस प्रकार ॐ तत् सत् शब्द समस्त आध्यात्मिक क्रियाओं का परम लक्ष्य है।

The term Sat signifies auspiciousness, truth, and devotion. All prescribed duties, from birth to death, are meant for ultimate liberation, and therefore the chanting of Om Tat Sat is recommended during such rites.
In Krishna consciousness, any action performed for the satisfaction of the Lord is Sat, and the doer is a true saintly person. Association with devotees (satsanga) reveals spiritual knowledge, without which liberation is not possible.
During sacrifices, initiations, and all religious ceremonies, Om Tat Sat is invoked as the supreme reality. Tadarthīyam refers to any service performed for the Supreme, whether offering food in the temple, assisting in worship, or spreading the Lord’s glories. Thus, the vibration Om Tat Sat sanctifies all endeavors and connects them with the Absolute Truth.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने