🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 28 | Bhagavad Gita Chapter 17 Shlok 28

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 28

Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 28 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि श्रद्धा के बिना किया गया यज्ञ, दान या तप व्यर्थ है। ऐसा कार्य नष्ट होता है और जन्म-मरण दोनों में फलहीन है।
bhagavad-gita-chapter-17-shlok-28
श्लोक:
अश्रद्धया हुतं दत्तं तपस्तप्तं कृतं च यत ।
असदित्युच्यते पार्थ न च तत्प्रेत्य नो इह ॥२८॥

Transliteration:
aśhraddhayā hutaṁ dattaṁ tapas taptaṁ kṛitaṁ cha yat
asad ity uchyate pārtha na cha tat pretya no iha

अर्थ:

हे पार्थ! श्रद्धा के बिना यज्ञ, दान या तप के रूप में जो भी किया जाता है, वह नश्वर है। वह 'असत्' कहलाता है और इस जन्म तथा अगले जन्म-दोनों में ही व्यर्थ जाता है।

Meaning:
O Arjuna! Whatever is offered in sacrifice, given as charity, or performed as austerity without faith is called insincere and is fruitless in this life and the next.

तात्पर्य:

चाहे यज्ञ हो, दान हो या तप हो, बिना आध्यात्मिक लक्ष्य के व्यर्थ रहता है। अतएव इस श्लोक में यह घोषित किया गया है कि ऐसे कार्य कुत्सित हैं। प्रत्येक कार्य कृष्णभावनामृत में रहकर ब्रह्म के लिए किया जाना चाहिए। सम्पूर्ण वैदिक साहित्य में भगवान् में श्रद्धा की संस्तुति की गई है। ऐसी श्रद्धा तथा समुचित मार्गदर्शन के बिना कोई फल नहीं मिल सकता। समस्त वैदिक आदेशों के पालन का चरम लक्ष्य कृष्ण को जानना है।
इस सिद्धान्त का पालन किये बिना कोई सफल नहीं हो सकता। इसीलिए सर्वश्रेष्ठ मार्ग यही है कि मनुष्य प्रारम्भ से ही किसी प्रामाणिक गुरु के मार्गदर्शन में कृष्णभावनामृत में कार्य करे।

Whether it is a sacrifice, charity, or austerity, without faith and a spiritual purpose, it is fruitless. Such acts are condemned. All actions should be performed in Krishna consciousness, for the Supreme Brahman. The entire Vedic literature emphasizes faith in God. Without genuine faith and proper guidance, no result is obtained. The ultimate aim of observing Vedic injunctions is to realize Krishna. The best way to succeed is to follow a competent guru from the beginning and engage in Krishna-conscious actions. With proper association and mature faith, this devotion transforms into pure love for God, which is the ultimate goal of all beings.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने