🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 25 | Bhagavad Gita Chapter 17 Shlok 25

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 25

Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 25 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि मनुष्य को यज्ञ, तप और दान जैसे कार्य फलों की अभिलाषा के बिना ‘तत्’ शब्द का उच्चारण करते हुए करने चाहिए। इसका उद्देश्य मोक्ष प्राप्त करना होता है।
bhagavad-gita-chapter-17-shlok-25
श्लोक:
तदित्यनभिसन्धाय फलं यज्ञतपःक्रियाः ।
दानक्रियाश्च विविधाः क्रियन्ते मोक्षकाङ्क्षिभिः ॥२५॥

Transliteration:
tad ity anabhisandhāya phalaṁ yajña-tapaḥ-kriyāḥ
dāna-kriyāśh cha vividhāḥ kriyante mokṣha-kāṅkṣhibhiḥ

अर्थ:

मनुष्य को चाहिए कि कर्मफल की इच्छा किये बिना विविध प्रकार के यज्ञ, तप तथा दान को 'तत्' शब्द कह कर सम्पन्न करे। ऐसी दिव्य क्रियाओं का उद्देश्य भव-बन्धन से मुक्त होना है।

Meaning:
One should perform sacrifices, austerities, and various acts of charity without desiring any fruit, uttering the word "Tat." Such divine activities are meant for those who seek liberation from material bondage.

तात्पर्य:

आध्यात्मिक पद तक उठने के लिए मनुष्य को चाहिए कि किसी लाभ के निमित्त कर्म न करे। सारे कार्य भगवान् के परम धाम वापस जाने के उद्देश्य से किये जायँ, जो चरम उपलब्धि है।

To advance spiritually, one must not perform activities with the motive of personal gain. All actions—sacrifice, austerity, and charity—should be done with the aim of returning to the Supreme Abode of the Lord, which is the ultimate achievement.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने