Bhagavad Gita Adhyay 16 Shlok 21 में भगवान श्रीकृष्ण नरक के तीन द्वार बताते हैं- काम, क्रोध और लोभ। इनसे आत्मा का पतन होता है, इसलिए बुद्धिमान व्यक्ति को इन्हें त्याग देना चाहिए।
श्लोक:
त्रिविधं नरकस्येदं द्वारं नाशनमात्मनः ।
कामः क्रोधस्तथा लोभस्तस्मादेतत्त्रयं त्यजेत् ॥२१॥
Transliteration:
tri-vidhaṁ narakasyedaṁ dvāraṁ nāśhanam ātmanaḥ
kāmaḥ krodhas tathā lobhas tasmād etat trayaṁ tyajet
इस नरक के तीन द्वार हैं-काम, क्रोध तथा लोभ। प्रत्येक बुद्धिमान व्यक्ति को चाहिए कि इन्हें त्याग दे, क्योंकि इनसे आत्मा का पतन होता है।
Meaning:
There are three gates leading to this hell-lust, anger, and greed. Every intelligent person should abandon these, for they cause the degradation of the soul.
यहाँ पर आसुरी जीवन आरम्भ होने का वर्णन हुआ है। मनुष्य अपने काम को तुष्ट करना चाहता है, किन्तु जब उसे पूरा नहीं कर पाता तो क्रोध तथा लोभ उत्पन्न होता है।
जो बुद्धिमान मनुष्य आसुरी योनि में नहीं गिरना चाहता, उसे चाहिए कि वह इन तीनों शत्रुओं का परित्याग कर दे, क्योंकि ये आत्मा का हनन इस हद तक कर देते हैं कि इस भवबन्धन से मुक्ति की सम्भावना नहीं रह जाती।
Here the beginning of demoniac life is described. A person seeks to gratify lust, but when unfulfilled, it gives rise to anger and greed. Therefore, one who is truly intelligent and wishes to avoid falling into demoniac births must renounce these three enemies. Lust, anger, and greed are destructive to the soul, for they bind it tightly within material existence and make liberation nearly impossible.
एक टिप्पणी भेजें