🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 16 श्लोक 4 | Bhagavad Gita Chapter 16 Shlok 4

भगवद गीता अध्याय 16 श्लोक 4

Bhagavad Gita Adhyay 16 Shlok 4 में भगवान श्रीकृष्ण ने आसुरी सम्पत्ति का वर्णन किया है। इसमें दम्भ, अभिमान, क्रोध और अज्ञान जैसे गुणों को नरक का मार्ग बताया गया है।
bhagavad-gita-chapter-16-shlok-4
श्लोक:
दम्भो दर्पोऽभिमानश्च क्रोधः पारुष्यमेव च ।
अज्ञानं चाभिजातस्य पार्थ सम्पदमासुरीम् ॥४॥

Transliteration:
dambho darpo ’bhimānaśh cha krodhaḥ pāruṣhyam eva cha
ajñānaṁ chābhijātasya pārtha sampadam āsurīm

अर्थ:

हे पृथापुत्र! दम्भ, दर्प, अभिमान, क्रोध, कठोरता तथा अज्ञान - ये आसुरी स्वभाव वालों के गुण हैं।

Meaning:
O son of Pritha! Hypocrisy, arrogance, pride, anger, harshness, and ignorance - these are the qualities that belong to those of demonic nature.

तात्पर्य:

इस श्लोक में नरक के राजमार्ग का वर्णन है। आसुरी स्वभाव वाले लोग धर्म तथा आत्मविद्या की प्रगति का आडम्बर रचना चाहते हैं, भले ही वे उनके सिद्धान्तों का पालन न करते हों। वे सदैव किसी शिक्षा या प्रचुर सम्पत्ति का अधिकारी होने का दर्प करते हैं। वे चाहते हैं कि अन्य लोग उनकी पूजा करें और सम्मान दिखलाएँ, भले ही वे सम्मान के योग्य न हों।
वे छोटी-छोटी बातों पर क्रुद्ध हो जाते हैं, खरी-खोटी सुनाते हैं और नम्रता से नहीं बोलते। वे यह नहीं जानते कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। वे अपनी इच्छानुसार, सनकवश, सारे कार्य करते हैं, वे किसी प्रमाण को नहीं मानते। ये आसुरी गुण तभी से प्राप्त हो जाते हैं जब वे अपनी माताओं के गर्भ में होते हैं और ज्यों-ज्यों वे बढ़ते हैं, त्यों-त्यों ये अशुभ गुण प्रकट होते हैं।

This verse describes the royal road to hell. Those of demoniac nature display hypocrisy in religion and spiritual pursuits, without genuinely following the principles. They take pride in knowledge, wealth, or status, desiring respect and worship even when unworthy of it.
They are quick to anger, speak harshly, and lack humility. Such persons do not know what is proper or improper, and act whimsically, disregarding all authority. These demoniac qualities manifest from birth itself and grow stronger as the person matures, binding them to ignorance and leading them further away from divine consciousness.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने