Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 17 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जब तीन प्रकार की तपस्या श्रद्धा और बिना फल की इच्छा के की जाती है तो वह सात्त्विक कहलाती है।
श्लोक:
श्रद्धया परया तप्तं तपस्तत्त्रिविधं नरैः ।
अफलाकाङ्क्षिभिर्युक्तैः सात्त्विकं परिचक्षते ॥१७॥
Transliteration:
śhraddhayā parayā taptaṁ tapas tat tri-vidhaṁ naraiḥ
aphalākāṅkṣhibhir yuktaiḥ sāttvikaṁ parichakṣhate
भौतिक लाभ की इच्छा न करने वाले तथा केवल परमेश्वर में प्रवृत्त मनुष्यों द्वारा दिव्य श्रद्धा से सम्पन्न यह तीन प्रकार की तपस्या सात्त्विक तपस्या कहलाती है।
Meaning:
This threefold austerity, performed with supreme faith by those who expect no material reward and are devoted only to the Supreme, is declared to be in the mode of goodness.
जब मनुष्य तन, वाणी और मन की तपस्याओं को सर्वोच्च श्रद्धा के साथ करता है और उसमें किसी भी भौतिक फल की आकांक्षा नहीं रखता, तब उसे सात्त्विक तपस्या कहा जाता है। ऐसी तपस्या केवल ईश्वर की भक्ति में की जाती है और उसका उद्देश्य आत्मशुद्धि तथा भगवान् की प्रसन्नता होता है।
सात्त्विक तपस्या से मनुष्य के हृदय में निर्मलता आती है और वह आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ता है।
Austerity performed in goodness is characterized by purity, sincerity, and faith in the Supreme Lord. When austerities of the body, speech, and mind are undertaken not for personal gain but for the pleasure of God, they are considered sāttvic. Such austerity purifies one’s existence, elevates consciousness, and strengthens devotion. Unlike austerities performed with material motives, sāttvic austerity is free from ego, pride, or desire for recognition, and it leads to spiritual advancement.
एक टिप्पणी भेजें