🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 24 | Bhagavad Gita Chapter 17 Shlok 24

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 24

Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 24 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि ब्रह्म को पाने की इच्छा रखने वाले योगीजन शास्त्रीय विधि के अनुसार यज्ञ, दान और तप का शुभारम्भ सदैव "ॐ" उच्चारण से करते हैं। यह दिव्य ध्वनि सभी कार्यों की सफलता का आधार है।
bhagavad-gita-chapter-17-shlok-24
श्लोक:
तस्माद् ॐ इत्युदाहृत्य यज्ञदानतपः क्रियाः ।
प्रवर्तन्ते विधानोक्ताः सततं ब्रह्मवादिनाम् ॥२४॥

Transliteration:
tasmād oṁ ity udāhṛitya yajña-dāna-tapaḥ-kriyāḥ
pravartante vidhānoktāḥ satataṁ brahma-vādinām

अर्थ:

अतएव योगीजन ब्रह्म की प्राप्ति के लिए शास्त्रीय विधि के अनुसार यज्ञ, दान तथा तप की समस्त क्रियाओं का शुभारम्भ सदैव ओम् से करते हैं।

Meaning:
Therefore, the acts of sacrifice, charity, and austerity prescribed by the scriptures are always begun by the spiritually inclined with the utterance of “Om,” the symbol of the Supreme.

तात्पर्य:

ॐ तद् विष्णोः परमं पदम् (ऋग्वेद १.२२.२०)। विष्णु के चरणकमल परम भक्ति के आश्रय हैं। भगवान् के लिए सम्पन्न हर एक क्रिया सारे कार्यक्षेत्र की सिद्धि निश्चित कर देती है।

The sacred syllable Om is the representation of the Supreme. As stated in the Rigveda (1.22.20), “Om tad viṣṇoḥ paramam padam” - the lotus feet of Lord Vishnu are the ultimate shelter of devotion. Any activity performed for the satisfaction of the Lord, when begun with the chanting of Om, ensures perfection in all spheres of work.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने