Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 10 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि सतोगुण में स्थित बुद्धिमान त्यागी न तो अशुभ कर्म से घृणा करता है और न शुभ कर्म से लिप्त होता है; वह कर्म में संशय रहित होता है।
श्लोक:
न द्वेष्ट्यकुशलं कर्म कुशले नानुषज्जते ।
त्यागी सत्त्वसमाविष्टो मेधावी छिन्नसंशयः ॥१०॥
Transliteration:
na dveṣhṭy akuśhalaṁ karma kuśhale nānuṣhajjate
tyāgī sattva-samāviṣhṭo medhāvī chhinna-sanśhayaḥ
सतोगुण में स्थित बुद्धिमान त्यागी, जो न तो अशुभ कर्म से घृणा करता है, न शुभकर्म से लिप्त होता है, वह कर्म के विषय में कोई संशय नहीं रखता।
Meaning:
A wise renouncer situated in the mode of goodness neither hates unholy actions nor becomes attached to holy deeds. He is intelligent and free from all doubts regarding action.
कृष्णभावनाभावित व्यक्ति या सतोगुणी व्यक्ति न तो किसी व्यक्ति से घृणा करता है, न अपने शरीर को कष्ट देने वाली किसी बात से। वह उचित स्थान और समय पर बिना डर के अपना कर्तव्य करता है। ऐसे व्यक्ति को, जो अध्यात्म को प्राप्त है, सर्वाधिक बुद्धिमान तथा अपने कर्मों में संशयरहित मानना चाहिए।
A person imbued with Krishna consciousness or situated in the mode of goodness neither harbors hatred toward anyone nor shirks from duties that may cause physical discomfort. Performing actions at the proper time and place without fear, such a person is considered most intelligent and resolute in their duties, free from all doubts.
और नया
पुराने
एक टिप्पणी भेजें