🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 9 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 9

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 9

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 9 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो व्यक्ति नियत कर्म करता है, समस्त संगति और फल की आसक्ति त्याग देता है, उसका त्याग सात्त्विक माना जाता है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-9
श्लोक:
कार्यमित्येव यत्कर्म नियतं क्रियतेऽर्जुन ।
सङ्गं त्यक्त्वा फलं चैव स त्यागः सात्त्विको मतः ॥९॥

Transliteration:
kāryam ity eva yat karma niyataṁ kriyate ‘rjuna
saṅgaṁ tyaktvā phalaṁ chaiva sa tyāgaḥ sāttviko mataḥ

अर्थ:

हे अर्जुन! जब मनुष्य नियत कर्तव्य को करणीय मान कर करता है और समस्त भौतिक संगति तथा फल की आसक्ति को त्याग देता है, तो उसका त्याग सात्त्विक कहलाता है।

Meaning:
O Arjuna! When a person performs prescribed duties considering them as obligatory, and renounces all attachment to material association and the fruits of work, his renunciation is called sattvic.

तात्पर्य:

नियत कर्म इसी मनोभाव से किया जाना चाहिए। मनुष्य को फल के प्रति अनासक्त होकर कर्म करना चाहिए, उसे कर्म के गुणों से विलग हो जाना चाहिए। जो व्यक्ति कृष्णभावनामृत में रहकर कारखाने में कार्य करता है, वह न तो कारखाने के कार्य से अपने को जोड़ता है, न ही कारखाने के श्रमिकों से। वह तो मात्र कृष्ण के लिए कार्य करता है। और जब वह इसका फल कृष्ण को अर्पण कर देता है, तो वह दिव्य स्तर पर कार्य करता है।

A person should perform prescribed duties with this understanding. One must act without attachment to the results, remaining detached from the modes of action. If a person works in a factory while immersed in Krishna consciousness, he is not attached to the work or the coworkers. He works solely for Krishna, offering the results to Him, thereby performing work at a divine level.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने